'अलविदा कहना हमेशा मुश्किल होता है..' दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद इमोशनल हुए ऋषभ पंत

Rishabh Pant Emotional Post: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स का 9 सालों का साथ अब समाप्त हो गया है। दरअसल आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है। ऐसे में पंत काफी इमोशनल हो गए हैं और एक पोस्ट भी डाला है।

Rishabh pant delhi capitals

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स (फोटो- BCCI)

Rishabh Pant Emotional Post: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है। इस नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदल गई है इसमें ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के साथ फ्रैंचाइज़ को अलविदा कहा। पंत ने फ्रैंचाइज़ में अपने शानदार 9 साल के सफ़र को याद किया और लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने से पहले प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।

ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा कि "अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता। दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेरा सफ़र कमाल का रहा है। मैदान पर रोमांच से लेकर मैदान के बाहर के पलों तक, मैं उन तरीकों से आगे बढ़ा हूँ जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं यहां एक किशोर के रूप में आया था और पिछले नौ सालों में हम साथ-साथ आगे बढ़े।"

मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद- पंत

ऋषभ पंत ने आगे पोस्ट में लिखा कि "इस यात्रा को सार्थक बनाने वाले आप प्रशंसक हैं। आपने मुझे गले लगाया, मेरा उत्साहवर्धन किया और मेरे जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरे साथ खड़े रहे। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मैं आपके प्यार और समर्थन को अपने दिल में रखता हूँ। मैं जब भी मैदान पर उतरूँगा, आपका मनोरंजन करने के लिए उत्सुक रहूंगा। मेरा परिवार बनने और इस यात्रा को इतना खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद।"

लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर सकते हैं पंत

ऋषभ पंत लखनऊ की टीम की कप्तानी कर सकते हैं, जिसने मेगा-नीलामी से पहले केएल राहुल को जाने दिया। पंत से एलएसजी प्लेइंग इलेवन में जोश भरने की उम्मीद है, जो पिछले सीजन में शीर्ष क्रम से प्रेरणा पाने में विफल रही। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। ये आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited