ICC Test Ranking: टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजों में हुई ऋषभ पंत की एंट्री, जानें कौन भारतीय किस पोजिशन पर

ICC Test Ranking: आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारत के विकेपकीपर बल्लेबाज को जबरदस्त फायदा हुआ है। पंत टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जबकि मिचेल को भी फायदा हुआ है।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar

ऋषभ पंत (साभार-AP)

तस्वीर साभार : IANS

ICC Test Ranking: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और न्यूजीलैंड के अनुभवी डेरिल मिचेल को मुंबई में तीसरे टेस्ट के दौरान मजबूत प्रदर्शन का ईनाम मिला है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। टेस्ट के दौरान शानदार अर्धशतक लगाने के बाद पंत टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचने के लिए पांच पायदान ऊपर चढ़ गए हैं। यह उछाल उन्हें उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग के करीब ले आया है, जो उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2022 में हासिल की थी।

मुंबई में पहली पारी में 82 रन बनाने के बाद मिचेल ने भी काफी उछाल देखा है, जो आठ पायदान चढ़कर कुल मिलाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। अब वह अपने साथी न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के साथ शामिल हो गए हैं, जो दूसरे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर आरामदायक बढ़त बनाए हुए हैं, उनके बाद विलियमसन, हैरी ब्रूक (तीसरे), यशस्वी जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) हैं। भारत के शुभमन गिल भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 90 रन की पारी खेलकर चार पायदान ऊपर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले प्लेयर ऑफ द सीरीज विल यंग 29 पायदान ऊपर 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी विभाग में भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 10 विकेट लेने के बाद दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी वाशिंगटन सुंदर भी सात पायदान ऊपर चढ़कर टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिंगयशस्वी जयसवाल- 4

ऋषभ पंत- 6

शुभमन गिल- 16

विराट कोहली- 22

रोहित शर्मा- 26

एजाज पटेल ने भी लगाई रैंकिग में छलांग

न्यूजीलैंड के स्पिन आक्रमण को भी इसी तरह फायदा मिला है। एजाज पटेल 12 पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ईश सोढ़ी तीन पायदान ऊपर चढ़कर 70वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज चार पायदान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 13 विकेट लेने का फायदा मिला है।

ताजा वनडे रैंकिंग में भी काफी बदलाव हुआ है। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपना 17वां वनडे शतक लगाने के बाद वनडे बल्लेबाजों की सूची में पांच पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने भी इसी मैच में शतक लगाने के बाद 32 पायदान ऊपर चढ़कर 58वें स्थान पर पहुंचकर महत्वपूर्ण सुधार किया है।

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मिशेल स्टार्क ने वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में बढ़त हासिल की है। वह तीन पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि स्टार्क पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में अपने शुरुआती प्रदर्शन के बाद चार पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने भी वनडे ऑलराउंडर श्रेणी में सुधार किया है और तीन पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited