IND vs BAN: अमेरिका में पंत की बल्ले-बल्ले, वॉर्म-अप मैच में की बांग्लादेश गेंदबाज की जमकर कुटाई

IND vs BAN: अमेरिका में पंत ने धमाकेदार शुरुआत की। बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। खासतौर से शाकिब अल हसन के एक ओवर में उन्होंने 22 रन बटोरे।

ऋषभ पंत (साभार-X)

मुख्य बातें
  • वॉर्म-अप मैच में चमके ऋषभ पंत
  • 32 गेंद में जड़ा अर्धशतक
  • 4 चौके और 4 छक्के लगाकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की लगाई क्लास

IND vs BAN: आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर सबकी नजर थी। पंत ने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में जमकर बरसे। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए केवल 32 गेंद में 165 की बेहतरीन स्ट्राइख रेट से बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने शाकिब की गेंद पर चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। हालांकि, वह अर्धशतक पूरा करते ही मैदान से बाहर निकल गए ताकि बाकी बल्लेबाजों को भी बैटिंग करने का मौका मिले।

शाकिब की लगाई क्लास

ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई। पारी के छठे ओवर में उन्होंने शाकिब अल हसन को 3 छक्के लगाए। इस ओवर में पंत ने 3 छक्के के अलावा एक डबल्स और 2 सिंगल्स सहित कुल 22 रन बटोरे। पंत ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ 48 रन की साझेदारी की।

प्लेइंग इलेवन में दावेदारी की मजबूत ऋषभ पंत ने अपनी इस विस्फोटक पारी के दम पर प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी दावेदारी को और भी मजबूत कर लिया। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में दो विकेटकीपर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को मौका मिला है। इस बात की चर्चा खूब हो रही थी कि आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच के प्लेइंग इलेवन कौन बाजी मारेगा। पंत ने अपनी इस पारी से टीम मैनेजमेंट का काम कुछ हद तक आसान कर दिया। आपको बता दें कि संजू सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। वह 6 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए। सैमसन को शोरिफुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू किया।

End Of Feed