DC vs GT: पंत ने गुजरात के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी

DC vs GT: गुजरात के खिलाफ मैच में दिल्ली के कप्तान का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला। पंत ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने यह पारी तब खेली जब टीम 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।

rishabh Pant

ऋषभ पंत (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • दिल्ली और गुजरात का मुकाबला
  • ऋषभ पंत ने खेली अर्धशतकीय पारी
  • जड़ा सीजन का तीसरा अर्धशतक

DC vs GT: गुजरात के खिलाफ मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेली। पंत ने गुजरात के खिलाफ मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। इस सीजन उनका यह तीसरा अर्धशतक है। पंत की यह पारी तब आई जब दिल्ली की टीम 44 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। पंत ने अक्षर के साथ तेजी से अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किल से निकाल लिया।

पंत ने 34 गेंद में जड़ा अर्धशतक

ऋषभ पंत ने गुजरात के खिलाफ इस मैच में केवल 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौका और 4 छक्का लगाया। यह उनका इस सीजन तीसरा और आईपीएल का 18वां अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने केकेआर के खिलाफ 55 और सीएसके के खिलाफ 51 रन की पारी खेली थी।

अक्षर के साथ की शतकीय पारी

पंत ने 44 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो चुकी दिल्ली को मुश्किल से निकाला और अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 68 गेंद में 113 रन की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने कई आकर्षक शॉट खेले और गुजरात के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया। अक्षर पटेल 43 गेंद में 66 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited