IPL 2024: 'ऐसा लग रहा है जैसे..' ऋषभ पंत ने 14 महीने बाद मैदान वापसी पर दिया बड़ा बयान

Rishabh Pant Return: भीषण सड़क हादसे के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे ऋषभ पंत को डेब्यू जैसा अनुभव हो रहा है। वे आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

ऋषभ पंत (फोटो- IPL/BCCI/X)

Rishabh Pant Return: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज वापसी करने वाले हैं। दिसंबर 2022 में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए पंत 14 महीने बाद पहली बार कोई टूर्नामेंट में भाग लेने वाले हैं। इस बड़े मंच पर दोबारा खेलने पर वे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पंत को ऐसा लग रहा है जैसे कि ये उनका डेब्यू हो रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में पंत के हवाले से कहा गया है कि "मैं एक ही समय में उत्साहित और घबराया हुआ हूं। ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं फिर से पदार्पण करने जा रहा हूं।" भारत के विकेटकीपर वर्तमान में विशाखापत्तनम में अपने प्री-सीजन प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा हैं, जहां वे टूर्नामेंट के पहले दो हफ्तों के दौरान दो घरेलू खेल भी खेलेंगे।

ये किसी चमत्कार के कम नहीं- पंत

पंत ने कहा, "मैं जो कुछ झेल चुका हूं उसके बाद फिर से क्रिकेट खेलने में सक्षम होना किसी चमत्कार से कम नहीं है।मैं अपने सभी शुभचिंतकों और प्रशंसकों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से बीसीसीआई और एनसीए के कर्मचारियों का आभारी हूं। उनका प्यार और समर्थन मुझे लगातार ताकत दे रहा है।"

End Of Feed