LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया

LSG NEW CAPTAIN: आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत को लखनऊ का नया कप्तान बना दिया गया है। लखनऊ ने उन्हें नीलामी में 27 करोड़ में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने पहली प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊ के नए कप्तान ऋषभ पंत (साभार-X)

LSG NEW CAPTAIN: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सोमवार को आईपीएल के आगामी सत्र के लिये लखनऊ सुपर जाइंट्स का कप्तान बनाया गया और उन्होंने टीम को पहला खिताब दिलाने के लिये अपना दो सौ फीसदी देने का भरोसा दिलाया। पंत को आईपीएल की मेगा नीलामी में लखनऊ टीम ने 27 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा था।

पंत ने नया कप्तान बनाये जाने के बाद मीडिया से कहा ,‘‘ मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगा । यह मेरा आपसे वादा है । मैं इस भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करूंगा। मैं नयी शुरूआत और नयी ऊर्जा को लेकर काफी रोमांचित हूं।’’ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा ,‘‘ हम नयी उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ शुरूआत करेंगे । सबसे अहम है कि नये आत्मविश्वास के साथ । मैं आपके सामने हमारे नये कप्तान ऋषभ पंत को पेश करता हूं।’’ पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ कप्तानी विवाद का विषय बन गई थी जिसके बाद बातचीत नाकाम रहने पर पंत ने टीम के साथ बने नहीं रहने का फैसला किया।

पंत ने नयी टीम को लेकर कहा ,‘‘ मैं इस टीम के साथ खुश हूं । हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है । हम वहां तक नहीं पहुंच पाये हैं , जहां होना चाहिये । लेकिन अब सफर यह है कि इस टीम को नयी ऊंचाइयों तक कैसे ले जाते हैं।’’ दिल्ली की टीम पंत को रखना चाहती थी लेकिन उन्होंने पक्का भरोसा नहीं दिलाया था कि वह कप्तान होंगे लिहाजा पंत फिर नीलामी का हिस्सा बने। नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़कर लखनऊ ने पंत को 20 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा लेकिन दिल्ली ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया जिसके बाद लखनऊ ने 27 करोड़ रूपये की बोली लगाई।

End Of Feed