Rishabh Pant: शतक से चूके ताबड़तोड़ पंत, 99 रन की पारी खेल टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट लगाने से चूक गए। 99 रन के स्कोर पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। पंत ने सरफराज के साथ मिलकर 177 रन की साझेदारी की।

sports photo story, photo story sports, khel photo story

ऋषभ पंत (साभार-BCCI)

Rishabh Pant: सरफराज खान के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से भी शतकीय पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह केवल 1 रन से अपना 7वां टेस्ट शतक चूक गए। वह 99 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज विलियम ओरुरके ने आउट किया। हालांकि, उन्होंने अपनी बैटिंग से मैच में भारत की वापसी करा दी। उन्होंने 105 गेंद में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 99 रन बनाए। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 74 रन नाबाद था।

भारत को मुश्किल से निकाला

तीसरे दिन के खेल की आखिरी गेंद पर विराट कोहली का विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया 231 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन चौथे दिन पंत ने सरफराज के साथ शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और टीम इंडिया का स्कोर 400 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 177(211 गेंद) रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को 52 रन की बढ़त दिला दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited