Champions Trophy 2025: भारत को लगा बड़ा झटका, प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हुआ विस्फोटक खिलाड़ी
Rishabh Pant Injured: भारतीयय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत दुबई में प्रेक्टिस सेशन के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए हैं जिसके बाद उनके खेलने को लेकर संशय की स्थिति खड़ी हो गई है।

ऋषभ पंत चोटिल (फोटो- x)
Rishabh Pant Injured: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान गंभीर चोट लगी है। भारतीय टीम शनिवार, 15 फरवरी को दुबई पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। टीम के आगमन के बाद, खिलाड़ियों ने दुबई की परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी। हालांकि, प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पंत के घुटने पर गेंद लगी, जिससे वह तेज दर्द में कराह उठे।
एक वायरल वीडियो में पंत को जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है, जहां टीम के फिजियो ने उनकी देखभाल की। बाद में उन्हें मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और वह टूर्नामेंट के दौरान टीम की जरूरत के समय पूरी तरह फिट होंगे। पंत को 15 सदस्यीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है, जबकि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट किया है कि केएल राहुल टूर्नामेंट की शुरुआत में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 20 फरवरी से
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच का रोमांचक मुकाबला 23 फरवरी को होगा, जबकि भारत का आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। भारतीय टीम पिछले दो संस्करणों (2013 और 2017) में फाइनल तक पहुंची थी, जहां 2013 में उन्होंने खिताब जीता था, जबकि 2017 में पाकिस्तान से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

DC vs RR Dream11 Prediction: दिल्ली और राजस्थान का मुकाबला आज,मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: राजस्थान के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी अक्षर की दिल्ली कैपिटल्स

Shooting World Cup: भारत की सुरुचि सिंह ने गोल्ड, मनु भाकर ने सिल्वर जीतकर विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में मचाया धमाल

DC vs RR Pitch Report: दिल्ली और राजस्थान के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

DC vs RR Aaj Ka Match Kaun Jitega: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited