Rishabh Pant: आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल!

Rishabh Pant IPL 2024 Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ऋषभ पंत की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि पंत को अभी तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिला है ऐसे में उनका खेलना मुश्किल है।

ऋषभ पंत (फोटो- IPL/Twitter)

Rishabh Pant IPL 2024 Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत में दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए 17वें सीजन की शुरुआत से पहले ही एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत का इस सीजन में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्टार को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की तरफ से अभी तक फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला है। ऐसे में अगर टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले वे फिट नहीं घोषित किए जाते हैं तो वे इस साल भी नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से ये रिपोर्ट मांगी थी हालांकि उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।

दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक पंत को नहीं किया स्क्वॉड में शामिल

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ खिलाड़ी हैं और ऐसा माना जा रहा था कि वे इस साल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। लेकिन रिपोर्ट कुछ ओर ही दावा कर रही है। इसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक पंत को अपने स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है।

End Of Feed