Rishabh Pant: आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल!
Rishabh Pant IPL 2024 Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ऋषभ पंत की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि पंत को अभी तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिला है ऐसे में उनका खेलना मुश्किल है।
ऋषभ पंत (फोटो- IPL/Twitter)
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्टार को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की तरफ से अभी तक फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला है। ऐसे में अगर टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले वे फिट नहीं घोषित किए जाते हैं तो वे इस साल भी नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से ये रिपोर्ट मांगी थी हालांकि उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक पंत को नहीं किया स्क्वॉड में शामिल
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ खिलाड़ी हैं और ऐसा माना जा रहा था कि वे इस साल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। लेकिन रिपोर्ट कुछ ओर ही दावा कर रही है। इसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक पंत को अपने स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है।
सह-मालिक ने दी थी पंत के खेलने की गारंटी
एक तरफ जहां पंत को अभी तक फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला है वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक प्रवीण जिंदल पहले ही एक इंटरव्यू में पंत की कप्तानी पर मुहर लगा चुके हैं। उन्होंने हालांकि ये भी कंफर्म किया था कि पंत शुरुआती मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करने वाले हैं।
पिछला सीजन भी नहीं खेल पाए थे पंत
बता दें कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से ही वे क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं। वे पिछले साल भी दिल्ली कैपिटल्स को केवल बाहर से सपोर्ट कर रहे थे। हालांकि टीम ने उन्हें पूरी सैलरी दी थी। पंत ने आईपीएल में अब तक 98 मैच खेले हैं और इसमें कुल 2838 रन बनाए हैं। उन्होंने 2022 में दिल्ली कैपिटल्स को लीड भी किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited