Rishabh Pant Ban, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन!
Rishabh Pant Ban :atest News: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दमदार वापसी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम के फैंस के लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के कप्तान ऋषभ पंत से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में बड़ी चूक हो गई है जिसके बाद उन पर एक मैच का बैन भी लग सकता है।
ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन (फोटो- BCCI/IPL)
Rishabh Pant Ban: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 43वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 10 रनों से मात दे दी। इस मैच में टीम के कप्तान ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजों को ठीक से उपयोग करने और सही फील्डिंग जमाने के लिए भी हर तरफ तारीफ हुई। हालांकि पंत ने मैच के दौरान एक बड़ी चूक हो गई। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है।
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी करते समय अपने 20 ओवर का कोटा पूरा करने में ज्यादा समय ले लिया था। जिसके चलते अब ऋषभ पंत पर आईपीएल की आचार संहिता के चलते एक मैच का बैन भी लग सकता है। अगर ऐसा होता है तो विजयी रथ पर सवार टीम के लिए ये एक बेहद बूरी खबर होगी।
क्या कहते हैं आईपीएल के नियम?
आईपीएल की आचार संहिता के मुताबिक अगर कोई भी टीम अपने 20 ओवर पूरे करने में निर्धारित समय से ज्यादा लेती है तो उसके कप्तान को सजा दी जाती है। एक सीजन में पहली बार ऐसा होने पर 12 लाख का फाइन लगता है। दूसरी बार ऐसी गलती करने पर 24 लाख का फाइन लगता है। वहीं तीसरी बार अगर ये चूक होती है तो कप्तान को एक मैच के लिए बैन कर दिया जाता है।
ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन
ऋषभ पंत इस सीजन में पहले भी दो बार ये गलती कर चुके हैं। उन पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 12 लाख का फाइन लगा था। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए 24 लाख का फाइन लगा था। ऐसे में अगर उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी स्लो ओवर रेट के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है तो उन पर 30 लाख का जुर्माना तो लगेगा ही साथ ही एक मैच का बैन भी लग जाएगा। ऐसे में पंत केकेआर के खिलाफ 29 अप्रेल को खेला जाने वाला मैच मिस कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited