Rishabh Pant Fitness Journey: 4 महीने में 16 किलो वजन, फेवरेट चीजों की कुर्बानी, तब पहले से ज्यादा फिट होकर लौटे ऋषभ पंत

Rishabh Pant Fitness Journey: ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुन लिया गया है। कार दुर्घटना के बाद मैदान पर लौटे पंत ने आईपीएल के दौरान जबरदस्त बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का प्रदर्शन किया।

ऋषभ पंत फिटनेस जर्नी (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में किया गया शामिल
  • सामने आई पंत की रिहैब जर्नी
  • कैसे 4 महीने में पंत पहले से ज्यादा फिट होकर लौटे

Rishabh Pant Fitness Journey: टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड का ऐलान हुआ तो केएल राहुल को पीछे छोड़ जिंदगी को मात देकर लौटे ऋषभ पंत जगह बनाने में कामयाब रहे। पंत ने कार दुर्घटना के बाद आईपीएल से वापसी की। आईपीएल से पहले कोई यदि कहता कि पंत वर्ल्ड कप स्क्वॉड में होंगे तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं लगता, लेकिन बीते 9 मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन और फिटनेस से सबको आश्चर्यचकित कर दिया। पंत ने न केवल बतौर बल्लेबाज सबको चौंकाया बल्कि विकेटकीपर के तौर पर उनका प्रदर्शन सराहनीय है। उन्होंने कई बेहतरीन कैच भी पकड़े हैं।

पंत अब तक 11 मैच में 44.22 की औसत और लगभग 160 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी भी खेली है। इतना ही नहीं इस दौरान पंत का वही पुराना अंदाज भी नजर आया है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इतना ही नहीं पंत पहले से ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार दुर्घटना से लेकर अब तक का उनका सफर और खासकर पिछले चार महीने की उनकी जर्नी कितनी कठिन थी। आइए बताते हैं कि इस दौरान पंत ने खुद को दोबारा मैदान में वापस लाने के लिए मैदान और उससे बाहर कितना पसीना बहाया।

ऋषभ पंत (स्क्रीनग्रैब)

4 महीने में घटाया 16 किलो वजन

End Of Feed