Rishabh Pant: मां को डर था कि बेटा चल पाएगा कि नहीं, फिर पंत ने अपनी इच्छाशक्ति से ऐसे जीती जंग

Rishabh Pant recovery story: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में वापसी करने वाले हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने उनकी वापसी की कहानी सुनाने का जिम्मा उठाया है। ऐसे में उनके डॉक्टर का भी बयान सामने आया है।

ऋषभ पंत (फोटो- IPL)

Rishabh Pant recovery story: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए वापसी करने वाले हैं। भीषण सड़क हादसे के बाद पंत की वापसी का सफर काफी कठिन था। ऋषभ पंत को 2022 में हुई भयावह कार दुर्घटना के बाद पूरी तरह फिट होने में मदद करने वाले मेडिकल स्टाफ ने उनकी इच्छाशक्ति और मानसिक दृढता का तारीफ करते हुए कहा है कि थकाऊ रिकवरी प्रक्रिया के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी ।पंत 23 मार्च को आईपीएल के जरिये क्रिकट के मैदान पर वापसी करेंगे जिसमें वह मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे।
पंद्रह महीने पहले हुई कार दुर्घटना को देखकर यह असंभव लग रहा था कि वह वापसी कर सकेंगे । मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के खेल मेडिसिन सेंटर के निदेशक डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला और बेंगलुरू के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के स्टाफ ने उनकी मदद की। इस दौरान उनकी मां को डर था कि वे क्या चल पाएंगे कि नहीं।

पंत की मां को सता रहा था डर

पर्डीवाला ने कहा - 'एक सर्जन होने के नाते हमारा काम मरीज, उसके परिवार और सभी संबंधित पक्षों को चोट के बारे में वास्तविक जानकारी देना है । ऋषभ की मां उसके साथ थी और बहुत चिंतित थी कि वह दोबारा चल सकेगा कि नहीं ।मैने उनसे कहा कि चोट बहुत गंभीर है लेकिन हम कोशिश करेंगे कि वह फिर खेल सके । लेकिन यह बहुत लंबी प्रक्रिया होगी।'
End Of Feed
अगली खबर