Rishabh Pant Ban: बड़े मैच से पहले दिल्ली को बड़ा झटका, कप्तान ऋषभ पंत पर लगा बैन
Rishabh Pant Ban: आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल राजस्थान के खिलाफ मैच में दिल्ली के कप्तान पर धीमी ओवर गति का अपराध सामने आया था और यह उनका इस सीजन तीसरा अपराध था।

ऋषभ पंत बैन (साभार-IPL)
Rishabh Pant Ban: आरसीबी के खिलाफ बड़े मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल आरसीबी के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में दिल्ली की टीम को पंत के बिना उतरना होगा। उन पर 7 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए एक मैच का बैन और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उस मुकाबले में दिल्ली की टीम अंतिम ओवर की शुरुआत में 10 मिनट पीछे थी।
आपको बता दें कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का जुर्माना इसलिए भी लगाया गया क्योंकि राजस्थान के खिलाफ धीमी ओवर गति का यह उनका तीसरा मौका था। इससे पहले दिल्ली की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स (31 मार्च) और कोलकाता नाइट राइडर्स (तीन अप्रैल) के खिलाफ धीमी ओवर का दोषी पाया गया था।
आईपीएल के बयान के मुताबिक,‘‘न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का मौजूदा सत्र का तीसरा अपराध है, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये के जुर्माना लगाया गया है और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।’’
पंत के अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है। पंत के अलावा जिन पर जुर्माना लगाया गया है उसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल हैं। उन पर 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50%, जुर्माना लगाया गया है।
हालांकि दिल्ली की टीम ने मैच रेफरी से इस फैसले को चुनौती देते हुए एक अपील दायर की जिसे समीक्षा के लिए बीसीसीआई के पास भेजा गया था। लेकिन बीसीसीआई ने सुनवाई की और कहा कि मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। पंत अब बैंगलोर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रविवार (12 मई) की शाम को होने वाले महत्वपूर्ण मैच में नहीं खेल पाएंगे, जबकि डीसी अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में जीवित है और उसे बाकी दो मैच जीतने हैं। इससे पहले पंत का न खेल पाना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Who Won Yesterday IPL Match (4 April 2025), LSG vs MI: कल का मैच कौन जीता? Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में पंत एंड कंपनी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

LSG vs MI Highlights: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को हराया, आवेश बने हीरो

LSG vs MI: इस कारण आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं रोहित शर्मा

LSG vs MI Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी मुंबई इंडियंस

CSK vs DC: धोनी की कप्तानी में फिर से उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, ये है कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited