टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर, रेस में कई नाम
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर कौन होंगे, इस बात का फैसला कुछ हद तक आईपीएल 2024 से हो जाएगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि अगर पंत अपनी जगह टी20 टीम में बनाना चाहते हैं तो उन्हें इस आईपीएल को भुनाना होगा।

ऋषभ पंत और संजू सैमसन (साभार-X)
टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत की मेजबानी में खेला जाना है। टीम इंडिया इस फॉर्मेट में नए कप्तान और नए सेटअप के साथ आगे बढ़ रही है। सूर्या की कप्तानी में टीम बेहतर कर भी रही है, लेकिन सवाल उठता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर कौन होंगे। फिलहाल इस लिस्ट में संजू सैमसन लीड कर रहे हैं, क्योंकि हालिया कुछ महीनों में उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया है। नतीजा ऋषभ पंत जैसा विस्फोटक बल्लेबाज को प्राथमिकता नहीं मिल रही है, लेकिन क्या वर्ल्ड कप तक भी ऐसा ही रहेगा।
जवाब है नहीं, टी20 फॉर्मेट में टीमें स्थायी नहीं रहती है और मौजूदा फॉर्म के हिसाब से बदलते रहते हैं। ऐसे में संजू सैमसन को सबसे ज्यादा टक्कर ऋषभ पंत से मिलेगी, जिन्हें फिलहाल टी20 टीम के लिए कंसिडर नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा इस रेस में ईशान किशन और जितेश शर्मा जैसे नाम भी हैं।
पंत को भुनाना होगा आईपीएल
टी20 में अपनी जगह वापिस पाने के लिए ऋषभ पंत को आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करना होगा। ऐसी खहरें चल रही हैं कि संजू सैमसन से सीधी टक्कर के लिए पंत लखनऊ के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस पर अपनी राय देते हुए कहा 'पंत के लिए आईपीएल एक मौका है खुद को दोबार से इस रेस में लाने का। वो अभी टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। लोग हैरान हैं कि पंत जैसे खिलाड़ी टी20 में लगातार रन क्यों नहीं बना पाते,
इस सीजन पंत इतने रन बनाएं कि सब हिल जाएँ। वो कहाँ बल्लेबाजी करेगा, ये एक सवाल है। बहुत चर्चा है कि वो ओपनिंग करेगा। उन्होंने कहा 'आपको संजू सैमसन से प्रतिस्पर्धा करने की ज़रूरत नहीं है। आपको अपनी जगह ठीक से बनानी होगी। नंबर 3 या नंबर 4 से ऊपर बल्लेबाजी करने की ज़रूरत नहीं है। अगर आपको बढ़िया शुरुआत मिलती है, तो नंबर 3 पर आएँ, तीनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों को चार, पाँच और छह पर रखें, और अटैकिंग बैटिंग करें।
पंत की तरह ईशान किशन की भी स्थिति वही है। वह अचानक से टीम इंडिया की स्कीम से बाहर हो गए हैं। वनडे में डबल सेंचुरी मारने वाले ईशान को भी वापसी के लिए इस आईपीएल को भुनाना होगा, जिससे टीम मैनेजमेंट व्हाइट बॉल क्रिकेट में कम से कम इस बल्लेबाज के बारे में सोचना शुरू करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

IND vs MAL: सुनील छेत्री ने गोल के साथ की संन्यास से वापसी, भारत ने मैत्री मैच में दी मालदीव को मात

IPL Ank Talika 2025, Points Table: आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल

IPL 2025 के आगाज से पहले शुभमन गिल ने कहा, इन दो चीजों को अलग रखना है बेहतर

IPL 2025: नए सीजन में बीसीसीआई कर सकता है गेंदबाजी के इस नियम में बड़ा बदलाव

IPL 2025: क्या आईपीएल के शेड्यूल में होगा बदलाव? कोलकाता पुलिस ने किया कैब से अनुरोध
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited