होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर, रेस में कई नाम

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर कौन होंगे, इस बात का फैसला कुछ हद तक आईपीएल 2024 से हो जाएगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि अगर पंत अपनी जगह टी20 टीम में बनाना चाहते हैं तो उन्हें इस आईपीएल को भुनाना होगा।

Rishabh Pant Sanju SamsonRishabh Pant Sanju SamsonRishabh Pant Sanju Samson

ऋषभ पंत और संजू सैमसन (साभार-X)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत की मेजबानी में खेला जाना है। टीम इंडिया इस फॉर्मेट में नए कप्तान और नए सेटअप के साथ आगे बढ़ रही है। सूर्या की कप्तानी में टीम बेहतर कर भी रही है, लेकिन सवाल उठता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर कौन होंगे। फिलहाल इस लिस्ट में संजू सैमसन लीड कर रहे हैं, क्योंकि हालिया कुछ महीनों में उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया है। नतीजा ऋषभ पंत जैसा विस्फोटक बल्लेबाज को प्राथमिकता नहीं मिल रही है, लेकिन क्या वर्ल्ड कप तक भी ऐसा ही रहेगा।

जवाब है नहीं, टी20 फॉर्मेट में टीमें स्थायी नहीं रहती है और मौजूदा फॉर्म के हिसाब से बदलते रहते हैं। ऐसे में संजू सैमसन को सबसे ज्यादा टक्कर ऋषभ पंत से मिलेगी, जिन्हें फिलहाल टी20 टीम के लिए कंसिडर नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा इस रेस में ईशान किशन और जितेश शर्मा जैसे नाम भी हैं।

पंत को भुनाना होगा आईपीएल

टी20 में अपनी जगह वापिस पाने के लिए ऋषभ पंत को आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करना होगा। ऐसी खहरें चल रही हैं कि संजू सैमसन से सीधी टक्कर के लिए पंत लखनऊ के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस पर अपनी राय देते हुए कहा 'पंत के लिए आईपीएल एक मौका है खुद को दोबार से इस रेस में लाने का। वो अभी टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। लोग हैरान हैं कि पंत जैसे खिलाड़ी टी20 में लगातार रन क्यों नहीं बना पाते,

End Of Feed