DC vs SRH: पंत ने बताया क्या था जीत और हार का अंतर, मैकगर्क की बल्लेबाजी को सराहा

DC vs SRH: आईपीएल के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को हरा दिया। दिल्ली की टीम 267 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन पूरी टीम केवल 199 रन बनाकर ढेर हो गई।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • दिल्ली और हैदराबाद का मुकाबला
  • ऋषभ पंत ने बताई हार की वजह
  • जैक फ्रेजर मैकगर्क की तारीफ की

पहली बार अपने घर पर खेलना दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुभ नहीं रहा। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे 67 रन से हराया जो टी20 में एक बड़ी जीत कही जा सकती है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि 17 साल के इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया। हेड और अभिषेक की जोड़ी ने मिलकर पावरप्ले में 125 रन जोड़े जो आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। दोनों ने केवल 38 गेंद में 134 रन की साझेदारी की।

नतीजा ट्रेविस हेड की 32 गेंद में 89 और अभिषेक शर्मा की 12 गेंद में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 267 रन का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की ओर जैक फ्रेजर मैकगर्क ने ऐतिहासिक फिफ्टी लगाई। उन्होंने 15 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। एक वक्त लग रहा था कि मैकगर्क दिल्ली को सबसे बड़ी जीत दिला देंगे, लेकिन 18 गेंद में 65 रन बनाकर वह आउट हो गए। उनके अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज दम नहीं दिखा सका। नतीजा टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 5 गेंद शेष रहते 199 रन पर आउट हो गई।

हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि पावरप्ले में ज्यादा रन देना हार का मुख्य कारण रहा। पंत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुने जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा 'इसके पीछे हमारी सोच यह थी कि बाद में ओस गिरेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यदि हम उन्हें 220-230 तक रोक सकें तो हमारे पास मौका होता।

End Of Feed