आग धधक रही थी... टेस्ट में वापसी पर शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत ने दिल खोलकर दिया बयान

Rishabh Pant Statement: भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच में 632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक के साथ वापसी का जश्न मनाया। इस मैच को टीम इंडिया ने जीता और बाद में ऋषभ पंत ने खुलकर अपने दिल की बात रखी। उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

ऋषभ पंत (BCCI/AP)

मुख्य बातें
  • भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच
  • ऋषभ पंत की टेस्ट में शतकीय वापसी
  • जीत के बाद पंत ने दिल खोलकर अपनी बात रखी

IND vs BAN: चेपॉक टेस्ट में भारत की शानदार जीत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न केवल अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता, बल्कि अपनी भावनाओं को भी खुलकर बयां किया। मैच के बाद उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वापसी करते हुए वह नर्वस महसूस कर रहे थे। लेकिन उनके अंदर खुद को साबित करने की आग धधक रही थी।

दिसंबर 2022 में जानलेवा कार एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी शानदार रही। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने 109 रनों की शतकीय पारी खेली।

बीसीसीआई ने पंत का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया। इसमें पंत ने कहा, "मैं बहुत घबराया हुआ था। लेकिन मेरे अंदर एक जज्बा और विश्वास था कि मुझे खुद को साबित करना है।"

End Of Feed