IPL 2025: दिल्ली ने रिटेन नहीं किया, तो अब ऋषभ पंत ने पहली बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा

Rishabh Pant On IPL Retention: दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आईपीएल 2025 के लिए जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया उसमें ऋषभ पंत का नाम नहीं था। ये चौंकाने वाला था और अब पंत आईपीएल नीलामी में बिकने के लिए उपलब्ध हैं। पंत ने अब तक दिल्ली फ्रेंचाइजी के इस फैसले पर कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ दी है।

ऋषभ पंत (X)

मुख्य बातें
  • ऋषभ पंत ने आईपीएल रिटेंशन पर चुप्पी तोड़ी
  • सुनील गावस्कर के बयान पर दी प्रतिक्रिया
  • दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को नहीं किया है रिटेन

IPL 2025: दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के इस आकलन को खारिज किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी से पहले अपनी रिटेंशन फीस को लेकर मतभेद के कारण दिल्ली कैपिटल्स टीम छोड़ी।

भयावह कार दुर्घटना के बाद पिछले साल वापसी करके पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी । वह उन मारकी खिलाड़ियों में से है जिन्हें टीम ने अपने पास नहीं रखा है । सउदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी में पंत पर नजरें रहेंगी। पंत ने एक्स पर लिखा, "मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था । यह मैं दावे से कह सकता हूं।"

गावस्कर ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली टीम पंत को फिर खरीदेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि शायद फ्रेंचाइजी के साथ फीस को लेकर मतभेद के कारण पंत ने टीम छोड़ी।

End Of Feed