टी20 वर्ल्ड कप टीम की रेस में ऋषभ पंत सबसे आगे, जानें क्या है अपडेट
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन अप्रैल के पहले वीक में होना तय है। ऐसे में पंत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर को लेकर है।
ऋषभ पंत (साभार-IPL)
- टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन
- पंत का शामिल होना तय
- आईपीएल में दो फिफ्टी जड़ चुके हैं ऋषभ
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 1 जून से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया में कुछ सरप्राइज एंट्री होने वाली है। 16 महीने के बाद मैदान पर वापसी करने वाले पंत आगामी टी20 वर्ल्ड कप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। पंत अभी तक 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
अच्छी रही पंत की वापसी
16 महीने बाद पंत ने आईपीएल में वापसी की और उनकी वापसी शानदार रही। शुरुआत के दो मैच में भले ही पंत बड़ा स्कोर नहीं कर पाए उसके बाद उन्होंने बैक टू बैक हाफ सेंचुरी लगाकर साबित कर दिया कि वह इस रेस में अब भी बने हुए हैं। पंत ने अब तक आईपीएल में 5 मैच में कुल 153 रन बनाए हैं। उनकी पारी पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक 18, 28, 51, 55 और रन बनाए।
चेन्नई और केकेआर के खिलाफ फिफ्टी
दो मैच के इंतजार के बाद पंत ने अपनी वापसी का ऐलान सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किया। सीएसके के खिलाफ पंत ने 32 गेंद में 51 रन की विस्फोटक पार खेली। उनकी पारी का नतीजा था कि टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही। पंत यही नहीं रुके, उन्होंने अगले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ दिया। पंत ने केकेआर के खिलाफ अपनी स्ट्राइक रेट को और भी बेहतर किया और 25 गेंद में 55 रन बना डाले।
टी20 वर्ल्ड कप की रेस में ये विकेटकीपर्स
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की रेस में ऋषभ पंत के अलावा 3 और विकेटकीपर रेस में हैं। ऋषभ पंत के अलावा इस रेस में केएल राहुल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा का नाम भी चर्चा में है। राहुल के साथ इंजरी का मसला है और वह आईपीएल के शुरुआत में भी कुछ मैच मिस कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited