ऐसा लगा मेरा समय पूरा हो गया, पंत ने कार दुर्घटना पर सुनाई आपबीती

ऋषभ पंत ने बीते साल हुए कार दुर्घटना को लेकर अपनी यादें शेयर की है। स्टारस्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने उस दिन को याद करते हुए आपबीती सुनाई है। पंत IPL 2024 से वापसी कर सकते हैं। हालांकि, वह कितना मैच खेलेंगे या कहा नहीं जा सकता है।

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (साभार-Instagram)

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिसंबर 2022 में भयानक कार दुर्घटना के दौरान लगा था कि ‘इस दुनिया में उनका समय’ खत्म हो गया है।

अपने गृहनगर रूड़की के पास जानलेवा दुर्घटना पर पहली बार खुलकर बात करते हुए पंत ने कहा कि 30 दिसंबर 2022 की सुबह एक डिवाइडर से टकराने के बाद अपनी मर्सिडीज गाड़ी में आग लगने के बाद उन्हें लगा था कि वह लगभग मर ही जाएंगे।

दुर्घटना में पंत के दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया और उनके माथे पर दो चोटें आईं। यह 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज तब से क्रिकेट से दूर है।

End Of Feed