एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर पहली बार साझा की अपनी तस्वीर

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 43 दिन बाद सकारात्मक संदेश के साथ सोशल मीडिया पर पहली बार तस्वीर साझा की है।

ऋषभ पंत( Rishabh Pant)

नई दिल्ली: 30 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ईलाज के बाद घर वापस लौट आए हैं। पहाड़ों में परिवार के साथ वक्त गुजार रहे पंत ने दुर्घटना के 43 दिन बाद पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्वीर साझा की है।

संबंधित खबरें

पैर पर अभी भी बंधी है पट्टियांपंत ने जो तस्वीर साझा की है उसमें वो बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। पंत के दाहिने पैर में लिगामेंट फ्रैक्चर हो गया था। देहरादून के मैक्स हॉस्पीटल में आरंभिक इलाज के बाद मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। सफल ऑपरेशन के बाद वो घर लौटे हैं। पैर पर अभी भी पट्टियां बंधी हैं। कोहनी पर भी पट्टी बंधी हुई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed