एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर पहली बार साझा की अपनी तस्वीर
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 43 दिन बाद सकारात्मक संदेश के साथ सोशल मीडिया पर पहली बार तस्वीर साझा की है।
ऋषभ पंत( Rishabh Pant)
नई दिल्ली: 30 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ईलाज के बाद घर वापस लौट आए हैं। पहाड़ों में परिवार के साथ वक्त गुजार रहे पंत ने दुर्घटना के 43 दिन बाद पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्वीर साझा की है।
पैर पर अभी भी बंधी है पट्टियांपंत ने जो तस्वीर साझा की है उसमें वो बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। पंत के दाहिने पैर में लिगामेंट फ्रैक्चर हो गया था। देहरादून के मैक्स हॉस्पीटल में आरंभिक इलाज के बाद मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। सफल ऑपरेशन के बाद वो घर लौटे हैं। पैर पर अभी भी पट्टियां बंधी हैं। कोहनी पर भी पट्टी बंधी हुई है।
पैर में अभी भी दिख रही है सूजनतस्वीरों को अगर गौर से देखें तो पंत के जल्दी ठीक होकर मैदान पर वापसी करने के अच्छे संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। उनके दाहिने पैर में अभी भी सूजन है। पंत ने जो तस्वीर साझा की है उसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, एक कदम आगे की ओर, एक और मजबूत कदम, एक बेहतर कदम(वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप स्ट्रॉन्गर, वन स्टेप बेटर)।
वापसी की दिशा में बढ़ाया पहला कदमपंत का यह संदेश उनके मानसिक रूप से इस हादसे से उबरने और सकारात्मक नजरिए को दर्शा रहा है। पंत के जल्दी ठीक होकर टीम इंडिया में जल्दी वापसी की दुआएं उनके फैन्स कर रहे हैं। हालांकि अगले छह महीने तक उनके नहीं खेलने की संभावना जताई गई है। आईपीएल 2023 में तो वो नहीं खेल पाएंगे। लेकिन आगामी वनडे विश्व कप में भी उनके खेलने की संभावना बेहद क्षीर्ण नजर आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited