Rishabh Pant: एक्सीडेंट के बाद पहली बार खुलकर बोले ऋषभ पंत, सब कुछ कर दिया बयां

Rishabh Pant latest interview: टीम इंडिया के धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद से अपना उपचार करा रहे हैं और इस साल मैदान पर उनकी वापसी की उम्मीद नहीं है। अब पंत ने एक्सीडेंट के बाद से पहली बार खुलकर बातचीत करते हुए सब कुछ बयां किया है।

Rishabh Pant opens up after accident and on his recovery

ऋषभ पंत (Instagram)

मुख्य बातें
  • एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला इंटरव्यू
  • पंत ने काफी कुछ किया बयां
  • बदल गया है जीने का नजरियाः पंत

Rishabh Pant Latest Update: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उस दुर्घटना में वो बाल-बाल बचे थे, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद पंत की कार ने आग पकड़ ली थी, बहुत मुश्किल से वो कार से बाहर आ पाए थे और उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उनको अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल वो मुंबई में अपना उपचार करा रहे हैं। इस बीच पंत ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट डालकर अपने फैंस को ताजा स्थिति बताने का प्रयास तो किया, लेकिन अब उन्होंने एक्सीडेंट के बाद पहली बार खुलकर बातचीत की है और सब कुछ बयां किया है।

'आईएएनएस' से बातचीत करते हुए ऋषभ पंत ने कहा, "मैं अब काफी बेहतर हूं और पूरी तरह ठीक होने की राह में अच्छी तरह आगे बढ़ रहा हूं। भगवान के आशीर्वाद और मेडिकल टीम के सपोर्ट से मैं बहुत जल्द पूरी तरह फिट हो जाऊंगा। ये कहना मुश्किल है कि मेरे आसपास सब कुछ सकारात्मक हो गया है या नकारात्मक।"

जीने का नया नजरिया

पंत ने आगे कहा, "खैर, अब मैंने जिंदगी को जीने का नया नजरिया समझ लिया है। जिस चीज की मुझे आज कद्र है कि अपनी जिंदगी पूरी तरह जीनी है और इसमें वो हर छोटी चीज शामिल है जिसे हम आम दिनचर्या में नजरअंदाज कर देते हैं। हर कोई आजकल मेहनत करने में जुटा है ताकि वो उस खास चीज को पा सके जिसकी वो इच्छा रखता है। लेकिन हम उन चीजों को भूल गए हैं जो चीजें हमको हर दिन खुशियां देती हैं।"

'हर चीज में ढूंढता हूं खुशी'

ऋषभ पंत ने कहा, "खासतौर पर मेरे एक्सीडेंट के बाद, मैंने अपने दांत ब्रश करने से लेकर धूप में बैठने तक में खुशी ढूंढ ली है। ऐसा लगता है कि अपने सपनों के पीछे भागते-भागते हमने कहीं आम चीजों को नजरअंदाज कर दिया है। सबसे बड़ी चीज जो मैंने सीखी है और जो मेरा संदेश होगा, वो ये है कि हर दिन खुशकिस्मत महसूस करना भी खुशकिस्मती है। और इसी मानसिकता को अब मैंने दिल में उतार लिया है। अब यही सबक लिया है कि हर पल को खुशी से जीना है जो भी जिंदगी की राह में आए।"

आजकल ऐसी है दिनचर्या

पंत ने अपनी मौजूदा दिनचर्या के बारे में कहा, "मैं अपने शेड्यूल के हिसाब से दिनचर्या को बिताने की कोशिश करता हूं। मैं सुबह उठता हूं, और अपने पहले फीजियोथेरेपी सेशन से गुजरता हूं। उसके बाद थोड़ा आराम करता हूं और अपने दूसरे फीजियो सत्र के लिए तैयार होता हूं। उसके बाद दूसरा सत्र होता है और उस हद तक ट्रेनिंग करता हूं जहां तक दर्द सहन हो सके। उसके बाद दिन के अंत में तीसरा फीजियो सत्र होता है। उन सत्रों के बीच में फल और पानी खाता-पीता रहता हूं। कुछ देर धूप में भी बैठता हूं। और ये सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा जब तक मैं ठीक से चलने नहीं लगता।"

फैंस के लिए क्या कहा

पंत ने फैंस के लिए कहा, "मैं बहुत खुशी महसूस करता हूं और खुशकिस्मत हूं कि मेरे इतने शुभचिंतक हैं आसपास, और वो लोग जो हमेशा मेरा बेहतर चाहते हैं। फैंस के लिए मेरा संदेश यही रहेगा कि आप भारतीय क्रिकेट टीम और दिल्ली कैपिटल्स का समर्थन करते रहें। अपना प्यार मुझे भेजते रहें और मैं जल्द फिर से आपके बीच आ जाऊंगा सबको खुशियां बांटने के लिए।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited