Rishabh Pant: एक्सीडेंट के बाद पहली बार खुलकर बोले ऋषभ पंत, सब कुछ कर दिया बयां

Rishabh Pant latest interview: टीम इंडिया के धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद से अपना उपचार करा रहे हैं और इस साल मैदान पर उनकी वापसी की उम्मीद नहीं है। अब पंत ने एक्सीडेंट के बाद से पहली बार खुलकर बातचीत करते हुए सब कुछ बयां किया है।

ऋषभ पंत (Instagram)

मुख्य बातें
  • एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला इंटरव्यू
  • पंत ने काफी कुछ किया बयां
  • बदल गया है जीने का नजरियाः पंत

Rishabh Pant Latest Update: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उस दुर्घटना में वो बाल-बाल बचे थे, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद पंत की कार ने आग पकड़ ली थी, बहुत मुश्किल से वो कार से बाहर आ पाए थे और उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उनको अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल वो मुंबई में अपना उपचार करा रहे हैं। इस बीच पंत ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट डालकर अपने फैंस को ताजा स्थिति बताने का प्रयास तो किया, लेकिन अब उन्होंने एक्सीडेंट के बाद पहली बार खुलकर बातचीत की है और सब कुछ बयां किया है।

'आईएएनएस' से बातचीत करते हुए ऋषभ पंत ने कहा, "मैं अब काफी बेहतर हूं और पूरी तरह ठीक होने की राह में अच्छी तरह आगे बढ़ रहा हूं। भगवान के आशीर्वाद और मेडिकल टीम के सपोर्ट से मैं बहुत जल्द पूरी तरह फिट हो जाऊंगा। ये कहना मुश्किल है कि मेरे आसपास सब कुछ सकारात्मक हो गया है या नकारात्मक।"

End Of Feed