Rishabh Pant Tweet: इन दोनों को ऋषभ पंत ने दिल से कहा शुक्रिया, बताया हीरो

Rishabh Pant praises Rajat Kumar and Nishu Kumar: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कार दुर्घटना के बाद सोमवार को आखिरकार चुप्पी तोड़ी और कई ट्वीट करके अपना हाल बयां किया। साथ ही उन्होंने कई लोगों को शुक्रिया भी कहा। एक ट्वीट में ऋषभ दो खास हीरोज को भी शुक्रिया कहना नहीं भूले।

ऋषभ पंत को देखने पहुंचे रजत कुमार और नीशू कुमार

Rishabh Pant Twitter statements: पिछले साल 30 दिसंबर को एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे भारत के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोमवार को उस दुर्घटना के बाद अपना पहला आधिकारिक बयान दिया और कहा कि वह कुछ दिन पहले सफल तीन सर्जरी के बाद ठीक होने की राह पर हैं। पंत पिछले साल 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे जब वह दिल्ली से रुड़की अपने घर वापस जा रहे थे। उन्हें पहले देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया जहां उनकी तीन सर्जरी हुई - दो घुटने की और एक टखने की। उनके एक साल तक बाहर रहने की संभावना है।

ऋषभ पंत ने कई ट्वीट किए लेकिन इनमें सबसे खास ट्वीट रहा उन दो लोगों के लिए जिन्होंने एक तरह से ऋषभ पंत की जान बचाई और सही समय पर उनको अस्पताल पहुंचाया। ये दोनों हैं रजत कुमार और नीशू कुमार। ऋषभ पंत ने अपने ट्वीट में लिखा, "हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी को धन्यवाद नहीं दे पाया लेकिन मुझे इन दो हीरो की सराहना करनी चाहिए जिन्होंने दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचू। रजत कुमार और निशु कुमार, धन्यवाद। मैं हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा।"

End Of Feed