Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत के घुटने का होगा एक और ऑपरेशन, इतने दिन रहेंगे मैदान से दूर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्हें अब एक और ऑपरेशन से गुजरना होगा। जानिए कब होगी उनकी टीम इंडिया में वापसी?

ऋषभ पंत

मुंबई: भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। रुड़की में दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद देहरादून में प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया जहां उनके घुटने की सर्जरी की गई थी। ऐसे में अब खबर आ रही है कि उनका एक और ऑपरेशन होगा और वो पूरे साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

संबंधित खबरें

6 सप्ताह बाद फिर होगी घुटने की सर्जरीईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पता चला है कि ऋषभ पंत के धुटने के तीनों अहम लिगामेंट (एंटीरियर क्रूसाइट लिगामेंट(एसीएल), पोस्टीरियर क्रूसियेट लिगामेंट(पीएलसी) और मीडियल कोलैट्रल लिगामेंट(एमसीएल))क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इन तीन में से दो लिगामेंट को ठीक करने के लिए पंत की सर्जरी कोकिला बेन अस्पताल में की जा चुकी है। लेकिन एसीएल को सही करने के लिए उन्हें सर्जरी के एक और दौर से गुजरना पड़ेगा। माना जा रहा है कि ये सर्जरी 6 सप्ताह बाद होगी।

संबंधित खबरें

लंबे समय के लिए टली पंत की वापसी, पूरे साल रहेंगे बाहरऐसे में पंत की टीम इंडिया में वापसी लंबे समय के लिए टल गई है। अगर फरवरी के आखिरी या मार्च के पहले सप्ताह में उनके घुटने की सर्जरी होती है तो इसके बाद पूरी तरह ठीक होने में उन्हें 6 महीने का वक्त लग जाएगा। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से तो उनका बाहर होना तकरीबन यह हो गया है। लेकिन अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में उनका खेल पाना नामुमकिन सा नजर आ रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed