ऋषभ पंत की हुई प्लास्टिक सर्जरी, आई एमआरआई रिपोर्ट, जानिए अब कैसा है उनकी तबीयत का हाल

सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को गंभीर रूप से घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत की स्थिति स्थिर बनी हुई है। उनके चेहरे पर लगी चोटों की प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ी है। साथ ही एमआरआई रिपोर्ट भी आ गई हैं। जानिए दुर्घटना के 24 घंटे बाद कैसा है उनका हाल?

ऋषभ पंत

देहरादून: भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार ऋषभ पंत शुक्रवार को अपने गृहनगर रुड़की के करीब सड़क दुर्घटना में शुक्रवार तड़के गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दिल्ली से रुड़की जाते वक्त उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा भिड़ी और इसके बाद कार में आग लग गई। ऋषभ सौभाग्यशाली थे कि इतने बड़े एक्सिडेंट में वो बच गए। फिलहाल उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
संबंधित खबरें

बीसीसीआई ने दिया था चोटों का ब्यौरा

शुक्रवार को बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की स्थिति पर अपडेट जारी करके बताया था कि उन्हें कहां कहां चोट लगी है। बीसीसीआई ने बताया था कि ऋषभ के माथे पर दो जगह कट लगा है। उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट टियर हो गया है, साथ ही दाहिनी कलाई और एड़ी में भी चोट लगी है। उनकी पीठ में भी कई तरह के जख्म हैं। ऐसे में शुक्रवार को उनका फुल बॉडी स्कैन किया गया।
संबंधित खबरें

माथे की चोटों की हुई प्लास्टिक सर्जरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक चेहरे पर जो चोट पंत को लगी थी उसे ठीक करने के लिए छोटी सी प्लास्टिक सर्जरी शुक्रवार को की गई है। उनकी हालत स्थिर है। स्कैन में उनकी रीढ़ की हड्डी और ब्रेन की एमआरआई रिपोर्ट सही आई है। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। उनके घुटने और कलाई और अन्य हिस्सों में हुए लिगामेंट फ्रैक्चर की अलग से जांच की जाएगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed