Rishabh Pant Update: गजब रफ्तार से ठीक हो रहे हैं ऋषभ पंत, अब सीधे यहां पहुंच गए
Rishabh Pant Update: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। ऋषभ पंत इन दिनों बेंगलोर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं। वे काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे।
ऋषभ पंत और शिखर धवन। (फोटो- Instagram)
Rishabh Pant Update: कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने वाले भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर अच्छी खबर आई है। ऋषभ पंत अभी बेंगलोर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया के साथ और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के साथ मैदान पर नजर आए। धवन ने अपने सोशन मीडिया पर ऋषभ पंत के साथ फोटो शेयर की थी। इस फोटो के सामने आने के बाद उनके फैंस कयास लगाने लगे हैं कि वे जल्द ही क्रिकेट मैदान पर खेलते नजर आएंगे। संबंधित खबरें
रिहैब से गुजर रहे हैं पंत
ऋषभ पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं। वे वर्तमान में एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। एनसीए में स्पोर्ट्स एक्सपर्ट फिजियो मौजूद हैं। इसलिए वे एनसीए पहुंचे हैं। हालांकि, जानकारों का मानना है कि अभी भी उनको मैदान पर वापसी करने में समय लगेगा।संबंधित खबरें
एयरपोर्ट से बिना सपोर्ट के बाहर निकलते दिखे थे पंत
पिछले साल दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने वाले ऋषभ पंत पिछले दिनों मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकले हुए नजर आए थे। वे बिना बैसाखी के बाहर आते दिखे। इस दौरान ने अपने फैंस को जवाब भी देते हुए नजर आए थे। इससे पहले भी ऋषभ छत पर बैसाखी के साथ और स्विमिंग पूल में बिना किसी सपोर्ट के चलते हुए नजर आए थे।संबंधित खबरें
दिसंबर 2022 को हुआ था कार एक्सीडेंट
ऋषभ पंत दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। दिल्ली से अपने घर जाते समय उनकी कार एक्सीडेंट हो गई थी। ऋषभ अपनी मां को सरप्राइज देने के इरादे से घर जा रहे थे। कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को आनन-फानन में देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उनको मुंबई शिफ्ट कर दिया गया था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited