बैसाखी लेकर स्विमिंग पूल के अंदर चलते दिखे रिषभ पंत, देखें Video

Rishabh Pant swimming pool walking: कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए रिषभ पंत एक बार फिर बैसाखी लेकर चलते हुए नजर आए। इससे पहले वे छत पर चलते हुए दिखे थे। पिछले साल 30 दिसंबर को रिषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।

रिषभ पंत। (फोटो - रिषभ पंत के ट्विटर से)

Rishabh Pant swimming pool walking: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। वे एक बार फिर बैसाखी लेकर चलते हुए नजर आए। रिषभ पंत इस बार बैसाखी के सहारे स्विमिंग पूल में चलते हुए दिखे। इससे पहले भी वे बैसाखी के सहारे छत पर चलते हुए दिखे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर खुद वीडियो शेयर कर यह जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की। गंभीर रूप से घायल होने के कारण वे इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। रिषभ पंत ने आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर 2022 को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरे थे। इसके छह दिन सड़क हादसे के शिकार हो गए थे।

संबंधित खबरें

वीडियो के साथ लिखा स्पेशल कैप्शन

संबंधित खबरें

चोटिल रिषभ पंत ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने एक शानदार कैप्शन भी लिखा। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि छोटी चीजों, बड़ी चीजों और उनके बीच की हर चीज के लिए आभारी हूं। पंत के वीडियो शेयर करने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं और जल्द से मैदान पर वापसी करने के लिए बोल रहे हैं। पंत के स्विमिंग पूल में चलते हुए वीडियो को न केवल उनके फैंस शेयर कर रहे हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी शेयर किया है और उस वीडियो पर स्पेशल कैप्शन भी लिखा।

संबंधित खबरें
End Of Feed