ऊंची दुकान फीके पकवान.. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में फिर किया निराश, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Rishabh Pant bad form: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के आईपीएल 2025 के खराब फॉर्म ने सभी की निगाहें उनकी ओर खींच ली है। आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी लगातार 10 का भी आंकड़ पार करने में फेल रहे हैं।

ऊंची दुकान फीके पकवान.. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में फिर किया निराश, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Rishabh Pant bad form: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और भारतीय क्रिकेट स्टार ऋषभ पंत की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में निराशाजनक शुरुआत लगातार जारी है। 27 वर्षीय खिलाड़ी 2 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के पांचवें ओवर में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। पंत को ग्लेन मेक्सवेल ने आसानी से अपना शिकार बना लिया और इसी के साथ उनका खराब दौर में परेशानी और बढ़ती नजर आ रही है। इस प्रदर्शन के बाद उन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं।

जेद्दा में मेगा नीलामी के दौरान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा गया था। हालांकि, उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नई फ्रेंचाइजी के लिए अपने पहले तीन मैचों में सिर्फ 17 रन बनाए। 0, 15 और 2 के उनके स्कोर ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की कड़ी आलोचना की है, जिनमें से कई ने सोशल मीडिया पर उनके फॉर्म और उनकी भारी कीमत दोनों की आलोचना की है, स्टार बल्लेबाज को "ओवरप्राइस्ड" करार दिया है। |

पंत से लखनऊ को थी काफी उम्मीद

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को रिलीज करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने काफी उम्मीदों से ऋषभ पंत को खरीदा था। खनऊ सुपर जायंट्स को उम्मीद थी कि पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी लाइनअप में जोश भर देगी। हालांकि, क्रीज पर उनके संघर्ष ने भारी निवेश पर सवाल खड़े कर दिए हैं।पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलएसजी को जीत दिलाने में सफलता हासिल की, जो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में मिली हार से उबरकर आया, लेकिन बल्ले से उनका खराब फॉर्म एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है, जिसे फ्रैंचाइजी को तुरंत हल करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited