Rishi Dhawan Retirement: आईपीएल से पहले भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, ऐसा रहा है उनका करियर

Rishi Dhawan Retirement: आईपीएल के आगाज से पहले भारतीय बल्लेबाज ऋषि धवन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी। उनका आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन रहा था।

ऋषि धवन। (फोटो- IPL Twitter)

Rishi Dhawan Retirement: हिमाचल प्रदेश के स्टार ऑलराउंडर और भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके ऋषि धवन ने सीमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है। वर्तमान में विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में हिमाचल प्रदेश की कप्तानी कर रहे ऋषि ने यह घोषणा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये की। उन्होंने लिखा कि यह फ़ैसला भारी मन से लिया गया है, लेकिन उन्हें अपने करियर पर गर्व है और कोई पछतावा नहीं है।

ऋषि ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि यह संन्यास सिर्फ सीमित ओवर के क्रिकेट से है। इसका मतलब है कि वह खेल के सबसे बड़े प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे। रणजी ट्रॉफी के बाकी बचे दो मुकाबले में उनके हिस्सा लेने की उम्मीद है।

ऋषि ने भारत के लिए तीन वनडे और एक टी20 मैच खेला है। उन्होंने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उसी साल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला और एकमात्र टी20 मैच खेला। हालांकि उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर लंबा नहीं चला, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा।

End Of Feed