'आप हमारे परिवार के लिए..' रितिका सजदेह ने राहुल द्रविड़ के लिए लिखा इमोशनल मैसेज

Ritika Sajdeh Emotional note for Rahul Dravid: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब उनकी धर्मपत्नी रितिका सजदेह ने भी भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनके लिए एक भावनात्मक नोट पोस्ट किया। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है।

ritika dravid post

रितिका सजदेह राहुल द्रविड़ (फोटो- X)

Ritika Sajdeh Emotional note for Rahul Dravid: भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम द्वारा टी20 विश्व कप 2024 जीतने के साथ ही शानदार तरीके से समाप्त हुआ। 2021 में रवि शास्त्री के इस्तीफे के बाद द्रविड़ ने भारत के कोच का पद संभाला और रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत को टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वनडे विश्व कप तक पहुंचाया और फिर टीम को टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत दिलाई।

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के बाहर होने के बाद उनके लिए एक भावनात्मक नोट पोस्ट किया। रितिका से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने द्रविड़ के साथ काम करने को अपना सौभाग्य बताया था। रोहित ने ये भी खुलासा किया था कि रितिका द्रविड़ को उनकी वर्क वाइफ बताती हैं।

रितिका ने लिखा स्पेशल संदेश

रितिका ने राहुल द्रविड़ के लिए रोहित शर्मा की पोस्ट का एक स्नैप शेयर किया और लिखा, "बहुत सारी भावनाएं, आप हमारे पूरे परिवार के लिए बहुत मायने रखते हैं। आपको बहुत याद किया जाएगा। मुझे लगता है कि सैमी आपको सबसे ज्यादा याद करेंगे।" इस पोस्ट को हर तरफ पसंद किया जा रहा है।

रोहित ने जताया द्रविड़ का आभार

इससे पहले रोहित शर्मा ने भी द्रविड़ की विदाई पर एक इमोशनल पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए मैं उचित शब्द खोजने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं ऐसा कर पाऊंगा।आप इस खेल के सच्चे दिग्गज खिलाड़ी हो लेकिन आपने अपनी उपलब्धियों को पीछे छोड़कर हमारे कोच का पद संभाला और आप उस स्तर पर पहुंचे जिससे हम आपके साथ सहजता से बात कर सके।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited