IPL 2024: रियान पराग का नहीं रुक रहा बल्ला, बने सीजन में ये कारनामा करने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर

रियान पराग के लिए आईपीएल 2024 गेम चेंजर साबित हो रहा है। हैदराबाद के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़कर उन्होंने बतौर अपनकैप्ड प्लेयर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

रियान पराग(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • रियान पराग के बल्ले का धमाल आईपीएल 2024 में जारी
  • बने सीजन में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर
  • खेली 49 गेंद पर 77 रन की आतिशी पारी

हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले असम के युवा बल्लेबाज रियान पराग का शानदार फॉर्म बदस्तूर जारी है सनराइदर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जीत के लिए 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में जोस बटलर और संजू सैमसन को चलता कर दिया। ऐसे में पहले ही ओवर में रियान पराग को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आना पड़ा।

पहले ही ओवर में आई पराग की बारी

एक रन पर दो विकेट गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के हालात ठीक नजर नहीं आ रहे थे ऐसे में रियान पराग ने दूसरे छोर पर खड़े यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी करके टीम को मैच में वापस ला दिया। इसी दौरान पराग ने सीजन का चौथा अर्धशतक 31 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

परान ने खेली 49 गेंद में 77 रन की पारी

यशस्वी के आउट होने के बाद भी पराग पिच पर टिके रहे। उन्होंने टीम को 159 रन के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन विरोधी टीम के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर मार्को यानसेन के हाथ में कैच दे बैठे और उनकी पारी का अंत हो गया। पराग 49 गेंद पर 77 रन की पारी खेलकर पवेलियन वापस लौटे। पराग ने अपनी पारी के दौरान 157.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े।

End Of Feed