RR vs MI: रियान पराग ने विराट को पछाड़कर ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, इसको दिया सफलता का श्रेय
RR vs MI: राजस्थान ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली। वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को 6 विकेट से हराया। राजस्थान के सामने 126 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
रियान पराग (साभार-IPL)
- मुंबई बनाम राजस्थान का मैच
- रियान पराग ने जड़ा अर्धशतक
- राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक
RR vs MI: वानखेड़े में खेले गए आईपीएल के 14वें मुकाबले में राजस्थान ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली। जीत के लिए उसके सामने 126 रन का आसान लक्ष्य था जिसे उसने 27 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रियान पराग राजस्थान की जीत के हीरो रहे जिन्होंने 39 गेंद पर नाबाद 54 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। रियान की यह लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी थी। इससे पहले मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 126 रन का लक्ष्य रखा। राजस्थान की धारदार गेंदबाजी के सामने मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पाई।
मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें दो झटके दिए। मुंबई इस खराब शुरुआत से ऊबर नहीं पाई और पावरप्ले में टीम पूरी तरह से बिखर गई। 6 ओवर में 46 रन के स्कोर पर टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी। हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने 5वें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर कुछ हद तक वापसी जरूर कराई, लेकिन युजवेंद्र चहल ने हार्दिक को आउट कर साझेदारी तोड़ दी। हार्दिक ने 21 गेंद में सर्वाधिक 34 रन जबकि तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 32 रन की पारी खेली।
रियान पराग ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा
लगातार दो अर्धशतकीय पारी के दम पर रियान पराग ने आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की सूची में टॉप पर जगह बना ली। अब पराग के नाम 3 मैच में 181 रन हो गए हैं और वह इस लीग के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी पर खड़े हैं।
मैच के बाद क्या बोले पराग?
नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद रियान पराग ने कहा कि इस साल हमने चीजों को आसान कर दिया। हमारा लक्ष्य इस सीजन सरल है, गेंद को देखो, गेंद को मारो। मैंने पहले भी कहा है, घरेलू क्रिकेट में मैं बिल्कुल इसी स्थिति में बल्लेबाजी करने जाता हूं। जब जोस आउट हुआ, तो मैं बल्लेबाजी करने गया, यह तब होता है जब मैं आमतौर पर बल्लेबाजी करने जाता हूं। तीन-चार साल से मैंने (आईपीएल में) अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। जब प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है तो आप को दुख होता है। इस साल मैंने कठिन अभ्यास किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited