IND vs ZIM: टीम इंडिया में चयन के बाद गदगद हुए रियान पराग, ऐसे बयां की खुशी
Riyan Parag reacts to maiden call up for team india: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इसमें रियान पराग को भी मौका दिया गया है। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स का ऑलराउंडर काफी खुश नजर आया।
रियान पराग (फोटो- ACC)
Riyan Parag reacts to maiden call up for team india: बीसीसीआई ने सोमवार (24 जून) को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। शुभमन गिल कप्तानी में पदार्पण करेंगे और सीरीज में टीम की अगुआई करेंगे। सीरीज के लिए किसी उप-कप्तान की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अगर शुभमन आराम करते हैं तो रुतुराज गायकवाड़ मेन इन ब्लू की अगुआई कर सकते हैं।
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पांच खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया। रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे ने पहली बार टी20 टीम में जगह बनाई। रियान ने पूरे सीजन कड़ी मेहनत की और आखिरकार उन्हें टीम में शामिल किया गया। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समापन किया और 10 मैचों में 510 रन बनाए। रियान ने गेंद से भी योगदान दिया और असम के लिए 11 विकेट लिए। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। इस सिलेक्शन पर वे काफी खुश नजर आए।
रियान पराग ने ऐसे किया रिएक्ट
रॉयल्स हाई परफॉरमेंस सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे रियान ने टीम इंडिया में सिलेक्शन पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि जब उन्होंने खेलना शुरू किया तो उनका सिर्फ़ एक ही लक्ष्य था। रियान ने राजस्थान रॉयल्स से कहा, "यह भावनात्मक है, यह विनम्र करने वाला है, यह अभिभूत करने वाला है। मैंने सिर्फ़ एक लक्ष्य के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था, जो कि भारतीय टीम के लिए खेलना था।"
रियान पराग का आईपीएल परफॉर्मेंस
असम के इस ऑलराउंडर ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में पदार्पण किया और तब से उनके साथ हैं। उन्होंने 2019 में 160 रन बनाए। आईपीएल 2020 में रियान केवल 86 रन बना पाए। उन्होंने 2021 में 93 मैच खेले। बल्लेबाजी ऑलराउंडर ने खराब प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल 2022 की मेगा-नीलामी में काफी दिलचस्पी दिखाई और 3.80 करोड़ रुपये में आरआर में शामिल हो गए। उन्होंने आईपीएल 2022 में 17 मैचों में 183 रन बनाए। संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका पूरा समर्थन किया। आईपीएल 2023 में रियान ने 7 मैचों में केवल 78 रन बनाए। वह ज्यादातर मैचों में बेंच पर बैठे। रियान ने आईपीएल 2024 में अपने घरेलू क्रिकेट फॉर्म को जारी रखा और पहली बार 500 रन का आंकड़ा पार किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited