Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग को देखकर कोच बांड का बयान, आती है इस खिलाड़ी की याद

Shane Bond On Riyan Parag Resemeblence With Suryakumar Yadav: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग इस समय जबरदस्त लय में चल रहे हैं। टीम के सहायक कोच शेन बांड ने कहा है कि रियान पराग के शानदार प्रदर्शन और काबीलियत को देखते हुए उन्हें सूर्यकुमार यादव की याद आती है।

Riyan Parag, IPL 2024

रियान पराग (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स के सहायक कोच शेन बांड का बयान
  • रियान पराग से प्रभावित होकर बांड ने कही बड़ी बात
  • पराग को देखकर बांड को आती है सूर्यकुमार की याद

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के सहायक कोच शेन बांड (Shane Bond) ने फॉर्म में चल रहे रियान पराग (Riyan Parag) को काफी प्रतिभाशाली बताते हुए उनकी तुलना एक दशक पहले मुंबई इंडियंस से जुड़े सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से की है जो कालांतर में दुनिया के सबसे आक्रामक टी20 बल्लेबाजों में से एक बने। बाईस बरस के पराग ने घरेलू क्रिकेट का फॉर्म आईपीएल में भी जारी रखते हुए दो अर्धशतक जमाये हैं । उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को छह विकेट से मिली जीत में 39 गेंद में नाबाद 54 रन की पारी खेली।

बांड ने कहा ,‘‘ पराग मुझे सूर्यकुमार यादव की याद दिलाता है जो कई साल पहले मुंबई इंडियंस से जुड़ा था । वह अपार प्रतिभाशाली है और बतौर क्रिकेटर परिपक्व भी हो रहा है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है । उसने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता । आईपीएल में आम तौर पर फिनिशर की भूमिका काफी अनुभवी खिलाड़ी निभाते हैं । रॉयल्स में उसमें जो निवेश किया है, उसका फल मिलने लगा है ।’’

MI vs RR Highlights: मुंबई-राजस्थान मैच में क्या कुछ हुआ, जानने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने यह भी कहा कि निस्वार्थ प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल अगर इसी तरह से खेलते रहे तो भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं । चहल ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिये । बांड ने कहा ,‘‘ प्रतिस्पर्धा कड़ी है और सबसे बड़ी चुनौती यह है कि गेंदबाज को यह भुलाकर गेंदबाजी करना है कि विश्व कप होने वाला है और उसे टीम में जगह बनाने के लिये दावा बुलंद करना है ।चहल अगर इसी तरह गेंदबाजी करता रहा तो विश्व कप टीम में जगह बना सकता है ।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited