जब देश की बात आती है तो...पूर्व CSK खिलाड़ी ने क्यों की टीम मैनेजमेंट की आलोचना

रॉबिन उथप्पा ने सीएसके टीम मैनेजमेंट की आलोचना की। उन्होंने रचिन रवींद्र को लेकर टीम मैनेजमेंट से एक सीरियस सवाल पूछा है। हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था जिसमें रचिन रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी की थी।

चेन्नई सुपर किंग्स, रचिन रवींद्र और रॉबिन उथप्पा (साभार-IPL)

हाल ही में न्यूजीलैंड टीम ने भारत को उनकी सरजमीं पर 3-0 से टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचा। कोई भी टीम भारत में आकर यह कारनामा नहीं कर पाई थी। इस जीत में कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र का भी अहम योगदान था। उन्होंने 3 मैच की इस सीरीज में 51.20 की औसत से 256 रन बनाए। रचिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और सीरीज से पहले चेन्नई के कैंप में आकर प्रैक्टिस कर रहे थे। भारत में आकर पहले से प्रैक्टिस करने का फायदा उन्हें इस सीरीज में मिला।

इसी को लेकर पूर्व सीएसके खिलाड़ी ऱॉबिन उथप्पा ने टीम मैनेजमेंट की आलोचना की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। उथप्पा ने कहा कि वह इस टीम मैनेजमेंट की इज्जत करते हैं, लेकिन नेशनल इंटरेस्ट पहले आता है।

देश हित का मिले प्राथमिकता

उथप्पा ने आगे कहा ''सीएसके एक शानदार फ्रेंचाइजी है जो हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन करती है, लेकिन एक रेखा खींचनी होगी जहां देश का हित फ्रेंचाइजी से पहले आता है। खासकर जब कोई विदेशी खिलाड़ी आकर यहां प्रैक्टिस करता है और फिर टीम इंडिया के खिलाफ खेलता है। "मुझे आश्चर्य नहीं है कि सीएसके हमेशा अपने खिलाड़ियों के लिए आगे आती है, लेकिन कहीं न कहीं उसकी एक सीमा होनी चाहिए। मैं सीएसके से बिल्कुल प्यार करता हूं, लेकिन जब देश की बात आती है, तो हम उस रेखा को पार नहीं करते।

End Of Feed