Hong Kong Sixes: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करेगा ये दिग्गज
Indian captain in Hong Kong Sixes: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा इसका नाम सामने आ गया है। पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
रॉबिन उथप्पा (Instagram)
- हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट
- भारत की अगुवाई करेंगे रॉबिन उथप्पा
- कई पूर्व भारतीय दिग्गज मैदान में नजर आएंगे
Hong Kong Sixes: विश्व कप विजेता विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा अगले महीने हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करेंगे । आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भारतीय टीम में केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी और शाहबाज नदीम भी हैं । बल्लेबाज भरत छपली और विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी भी भारत के लिये खेलेंगे।
छह खिलाड़ियों की टीम वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एक से तीन नवंबर तक किया जायेगा। हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस सात साल बाद आयोजित किया जा रहा है।
इस साल आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड समेत 12 टीमें भाग लेंगी । दक्षिण अफ्रीका गत चैम्पियन है। भारत का पहला मैच एक नवंबर को पाकिस्तान से होगा जिसके एक दिन बाद यूएई से खेलना है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited