Wrestler Protest: 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के बयान से बीसीसीआई प्रमुख ने खुद को किया किनारे

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने साफ किया है कि उन्होंने पहलवानों के समर्थन में कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा है कि खेल और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए। आपको बता दें कि शुक्रवार को पहलवानों के समर्थन में 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान ने एक बयान जारी किया था।

रोजर बिन्नी (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • रोजर बिन्नी ने किया किनारा
  • 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के बयान से किया किनारा
  • पहलवानों के समर्थन में 1983 विजेता टीम ने दिया था बयान

बीसीसीआई प्रमुख रोजर बिन्नी ने खुद को उस बयान से अलग कर लिया, जिसमें 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम ने पहलवानों के समर्थन में साझा समर्थन की बात कही थी। लेकिन शुक्रवार देर रात बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने साफ किया कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा 'मैं यह साफ करना चाहूंगा कि मैंने पहलवानों के विरोट प्रदर्शन को लेकर किसी तरह की बात नही कही है। मेरा मानना है कि संबंधित अधिकारी इस मुद्दे को सुलझाने के प्रयास में लगी है। पूर्व क्रिकेटर के नाते मुझे लगता है कि खेल को राजनीति से मिक्स नहीं करना चाहिए।

संबंधित खबरें

समर्थन में उतरी थी 1983 वर्ल्ड कप टीम

संबंधित खबरें

इससे पहले शुक्रवार को 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम की तरफ से पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में बयान जारी किया गया था जिसमें कहा गया 'हम पहलवानों के सामने आए वीडियो से आहत हैं और हमें इस बात भी दुख है जिस तरह उन्होंने इतनी मेहनत से कमाए गए अपने मेडल को गंगा में बहाने की बात की। वह मेडल कई साल की कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद उन्हें मिली है। मुझे उम्मीद है कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाया जा सकेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed