WPL 2024: रोजर बिन्नी को WPL 2024 में मिली नई जिम्मेदारी
वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद दूसरे सीजन को और भी भव्य बनाने की तैयारी है। इस बड़े इवेंट का ऑक्शन 9 दिसंबर को होगा। इससे पहले बीसीसीआई प्रमुख को एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रोजन बिन्नी (साभार-Twitter)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिलाओं की प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के विकास को बढ़ावा देने के लिए गुरूवार को अपने अध्यक्ष रोजर बिन्नी की अगुआई में आठ सदस्यीय समिति गठित की। बिन्नी इस पैनल के अध्यक्ष होंगे जबकि बीसीसीआई सचिव जय शाह को इसका संयोजक बनाया गया। समिति के अन्य सदस्य अरूण धूमल (इंडियन प्रीमियर लीग अध्यक्ष), राजीव शुक्ला (बीसीसीआई उपाध्यक्ष), आशीष शेलार (बीसीसीआई कोषाध्यक्ष), देवाजीत सैकिया (बीसीसीआई संयुक्त सचिव), मधुमति लेले और प्रभतेज भाटिया हैं।
ये सभी डब्ल्यूपीएल में प्रतिस्पर्धी माहौल तैयार करने के लिए हितधारकों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के साथ मिलकर काम करेंगे। डब्ल्यूपीएल 2024 सत्र से पहले नीलामी नौ दिसंबर को मुंबई में करायी जायेगी।
लीग के दूसरे चरण की तारीख और स्थलों की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। वुमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन शानदार रहा था और मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन बनी थी। दूसरे सीजन को और भी भव्य बनाने की तैयारी चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited