DDCA New President: रोहन जेटली दोबारा चुने गए DDCA के अध्यक्ष, कीर्ति आजाद को हराया
DDCA New President: रोहन जेटली को एक बार फिर से डीडीसीए का अध्यक्ष चुन लिया गया। उन्होंने निकटम प्रतिद्वंदी कीर्ति आजाद को हराया। 35 वर्ष के रोहन को 1577 वोट मिले जबकि आजाद को 777 वोट पड़े।
रोहन जेटली (साभार-X)
DDCA New President: रोहन जेटली एक बार फिर दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष बन गए जिन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को चुनाव में मात दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरूण जेटली के बेटे 35 वर्ष के रोहन को 1577 वोट मिले जबकि आजाद को 777 वोट पड़े। कुल 2413 वोट डाले गए थे और जीतने के लिये 1207 वोट चाहिये थे। रोहन 2020 में निर्विरोध चुने गए थे और एक साल बाद उन्होंने एडवोकेट विकास सिंह को हराया था।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना की बेटी शिखा कुमार ने उपाध्यक्ष पद के चुनाव में राकेश कुमार बंसल और सुधीर कुमार अग्रवाल को हराया। तीनों को क्रमश: 1246, 536 और 498 वोट मिले। अशोक कुमार (893) सचिव चुने गए जबकि हरीश सिंगला (1328) कोषाध्यक्ष बने । अमित ग्रोवर (1189) संयुक्त सिचव होंगे।
अन्य में आनंद वर्मा (985), मनजीत सिंह (1050), नवदीप एम (1034), श्याम शर्मा (1165), तुषार सहगल (926), विकास कत्याल (1054) और विक्रम कोहली (939) निदेशक के पद पर चुने गए। भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य आजाद फिलहाल पश्चिम बंगाल में बर्धमान दुर्गापुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं। उन्होंने डीडीसीए में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे। दिवंगत अरूण जेटली 14 साल तक डीडीसीए अध्यक्ष रहे थे। रोहन जेटली के अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन तमाम अटकलों पर भी मुहर लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि वह बीसीसीआई के अगले सचिव बन सकते हैं। जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बन जाने के बाद उनके नाम की चर्चा थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited