टीम इंडिया के Asia Cup Squad पर कप्तान रोहित और चीफ सेलेक्टर की दस बड़ी बातें
30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जबकि संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है। टीम के सेलेक्शन पर कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर ने खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए।
अजीत अगरकर और रोहित शर्मा (साभार-Hotstar Screengrab)
- एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा
- केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी
- तिलक वर्मा का नाम भी इस स्क्वॉड में शामिल
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा हो गई है। इस स्क्वॉड में सबसे अच्छी बात यह है कि लंबे वक्त बात केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। इसके अलावा आयरलैंड दौरे पर एक साल बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। युवा चेहरो में तिलक वर्मा को शामिल किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद थे। आइए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की दस बड़ी बातों पर नजर डालते हैं।
1. केएल राहुल और अय्यर की वापसी- केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी पर कोच और कप्तान ने कहा कि अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और सेलेक्शन से पहले उन्होंने एनसीए में 3 फिफ्टी ओवर गेम भी खेला है। राहुल पर उन्होंने कहा कि वह चोट से उबर चुके हैं।
2. शिखर धवन पर अगरकर का जवाब- फैंस को उम्मीद थी कि शिखर धवन को मौका मिलेगा, लेकिन रोहित के जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल और इशान किशन को मौका मिला। इस पर अगरकर ने कहा 'वर्तमान में इन दो बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और इसलिए इन्हें तरजीह दी गई।
3. नंबर 4 को लेकर रोहित का जवाब- पिछले कुछ समय से नंबर चार को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित ने कहा कि नंबर चार के लिए किसी का स्थान स्थायी नहीं है और परिस्थिति के अनुसार इसमें बदलाव किया जा सकता है।
4. रोहित ने बताया फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब- रोहित ने फ्लेक्सिबिलिटी के बारे में बताते हुए कहा कि फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब यह है कि टॉप थ्री को छोड़कर हर बल्लेबाज को किसी भी स्थान के लिए तैयार रहना चाहिए।
5. कुलचा पर कप्तान की राय- स्क्वॉड में कुलदीप यादव का नाम है। इस पर रोहित ने कहा कि हम दोनों में से किसी एक को अफॉर्ड कर सकते थे और कुलदीप ने हालिया दिनों में अच्छा किया है।
6. तेज गेंदबाजी पर रोहित- रोहित ने कहा कि यहां के कंडिशन को देखते हुए तेज गेंदबाजों का महत्व बढ़ जाता है। इसलिए चार तेज गेंदबाजों, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है।
7. 2011 वर्ल्ड कप टीम से तुलना पर रोहित- 2011 वर्ल्ड कप टीम पर तुलना पर रोहित ने कहा कि वहां सभी खिलाड़ियों के रोल डिफाइन थे, लेकिन हमारे पास जो विकल्प है, हमें उसी के साथ जाना होगा। आप रातों-रात किसी से गेंदबाजी नहीं करा सकते।
8. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर रोहित- एशिया कप में भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान से खेलेगी। इसको लेकर रोहित ने कहा कि टीम इंडिया किसी एक टीम के लिए नहीं सोच रही है, पिछले साल श्रीलंका ने एशिया कप जीता था। ऐसे में हम सभी खिलाड़ियों के बारे में सोच रहे हैं।
9. तिलक वर्मा को लेकर अगरकर- तिलक वर्मा को लेकर अगरकर ने कहा कि वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए उनके बारे में नहीं सोचा जा रहा है। अगक ऐसा होता तो वह एशियन गेम्स टीम में नहीं होते।
10. चहल, अश्विन और सुंदर पर बोले अगरकर- युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन के लिए द्वारा खुले हैं। वर्ल्ड कप के लिए 5 सितंबर को टीम का चयन किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited