टीम इंडिया के Asia Cup Squad पर कप्तान रोहित और चीफ सेलेक्टर की दस बड़ी बातें

30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जबकि संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है। टीम के सेलेक्शन पर कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर ने खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए।

अजीत अगरकर और रोहित शर्मा (साभार-Hotstar Screengrab)

मुख्य बातें
  • एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा
  • केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी
  • तिलक वर्मा का नाम भी इस स्क्वॉड में शामिल

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा हो गई है। इस स्क्वॉड में सबसे अच्छी बात यह है कि लंबे वक्त बात केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। इसके अलावा आयरलैंड दौरे पर एक साल बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। युवा चेहरो में तिलक वर्मा को शामिल किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद थे। आइए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की दस बड़ी बातों पर नजर डालते हैं।

1. केएल राहुल और अय्यर की वापसी- केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी पर कोच और कप्तान ने कहा कि अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और सेलेक्शन से पहले उन्होंने एनसीए में 3 फिफ्टी ओवर गेम भी खेला है। राहुल पर उन्होंने कहा कि वह चोट से उबर चुके हैं।

2. शिखर धवन पर अगरकर का जवाब- फैंस को उम्मीद थी कि शिखर धवन को मौका मिलेगा, लेकिन रोहित के जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल और इशान किशन को मौका मिला। इस पर अगरकर ने कहा 'वर्तमान में इन दो बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और इसलिए इन्हें तरजीह दी गई।

End Of Feed