IND vs AUS 5th Test: पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम में जबरदस्त हलचल, गंभीर और रोहित ने एक दूसरे को अनदेखा किया

India vs Australia 5th Test: सिडनी में आज से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया के खेमे में काफी ड्रामा देखने को मिला है। पहले गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस चर्चा का विषय बनी तो उसके बाद अभ्यास सत्र में कुछ खिलाड़ियों के ना उतरने से हलचल तेज हुई। यहां तक कि कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा भी एक दूसरे को अनदेखा करते नजर आए।

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर (AP/PTI)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट मैच
  • सिडनी में भारतीय खेमे के अंदर विवाद की खबरें
  • कोच और कप्तान ने एक दूसरे को अनदेखा किया

IND (India) vs AUS (Australia) 5th Test: लगभग डेढ़ बजे का समय था जब भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर जसप्रीत बुमराह को साथ लेकर सिडनी क्रिकेट मैदान की बीच वाली पिच की ओर बढ़े। कुछ मिनट बाद रोहित शर्मा भी दोनों के साथ शामिल हो गए, लेकिन मुख्य कोच और कप्तान के बीच शायद ही कोई संवाद हुआ। इसके बाद गंभीर मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे (आमतौर पर कप्तान इसमें शामिल होते हैं)। फिर उन्होंने पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में रोहित की जगह की पुष्टि नहीं करने का फैसला किया।

टीम में रोहित की जगह के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा, ‘‘हम पिच को देखेंगे और फैसला करेंगे।’’ मीडिया से बातचीत में गंभीर ने ‘ईमानदारी’ और ‘भारतीय ड्रेसिंग रूम में बने रहने के लिए प्रदर्शन ही एकमात्र मानदंड’ के बारे में भी बात की। इसके तुरंत बाद उन्हें बुमराह के साथ बातचीत करते हुए देखा गया जबकि उनके बाकी साथी ‘वार्म अप’ कर रहे थे। एससीजी में मौजूद सभी लोगों ने कप्तान और मुख्य कोच के बीच संवादहीनता को देखा।

इस बात के पहले से ही पर्याप्त संकेत थे लेकिन बृहस्पतिवार को हुए घटनाक्रम ने इस बात को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया। रोहित शर्मा अब कोच गौतम गंभीर की योजनाओं में शामिल नहीं हैं क्योंकि इस सत्र में खेले गए आठ टेस्ट मैचों में वह सिर्फ एक अर्धशतक बना सके हैं। पता चला है कि एक प्रभावशाली क्रिकेट प्रशासक ने मुख्य कोच से बात की है कि क्या कप्तान को सिडनी मैच खेलकर टेस्ट से संन्यास लेने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन मुख्य कोच की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि भारत सिडनी में जीत हासिल करे और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बना रहे।

End Of Feed