आईपीएल 2023 के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे ये खिलाड़ी, रोहित भी कुछ मैचों से रह सकते हैं बाहर

IPL 2023, Players who might miss few matches: आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले खबर है कि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैंं जो शुरुआती चरण या बीच में कुछ मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं। इनमें मुंबई इंडियंस के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा का नाम आने की भी खबर है।

सूर्यकुमार यादव

IPL 2023 Injured players updates: आईपीएल 2023 के शुरुआती चरण से कुछ खिलाड़ी बाहर होंगे, जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बीच के कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। इनमें कुछ विदेशी हैं, जबकि कुछ भारतीय दिग्गजों का नाम भी शामिल है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। उनको जून में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रखने को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मुंबई की कप्तानी कर सकते हैं।
वहींं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शुक्रवार से अहमदाबाद में शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे। ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेजलवुड को टी20 टूर्नामेंट के बाद के चरण में खेलने की उम्मीद है।
यह 32 वर्षीय तेज गेंदबाज पैर की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह भारत में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि हेजलवुड आईपीएल में भाग लेने का फैसला करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से सलाह लेंगे।
End Of Feed