रोहित शर्मा और जय शाह ने टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी की लॉन्च, देखें VIDEO

Team India T20 World Cup 2024 Jersey Launch: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई सचिव जय शाह टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च करने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे। इसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है जिसे फैंस द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है।

Rohit Sharma team india jert

रोहित शर्मा जय शाह ने लॉन्च की टीम इंडिया की नई जर्सी (फोटो- BCCI)

Team India T20 World Cup 2024 Jersey Launch: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी का आधिकारिक रुप से अनावरण हो गया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नई जर्सी लॉन्च की है। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। इसमें टीम इंडिया की नई प्रेक्टिस किट भी नजर आ रही है जो कि सफेद कलर की है और साथ में काली धारियां मौजूद हैं।

नई जर्सी आधिकारिक तौर पर एडिडास द्वारा 6 मई को लॉन्च की गई थी। जर्सी को 7 मई से एडिडास स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया था। एडिडास ने नई जर्सी को टैगलाइन "वन जर्सी। वन नेशन" के साथ पेश किया था। इस जर्सी की एडिडास के स्टोर पर कीमत 6 हजार रुपए हैं।

1 जून से शुरु होगा टूर्नामेंट

आईसीसी टी20 विश्व कप का 2024 यूएसए और वेस्टइंडीज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा और 1 जून से शुरू होगा, भारत T20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगा। 9 जून को भारत का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा को टी20 विश्व कप के ग्रुप ए में एक साथ रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited