रोहित-राहुल तोड़ा बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मैच के दौरान बन गई। साथ ही इस जोड़ी ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Image Credit: AP

गुवाहाटी: भारतीय क्रिकेट टीम की केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में सफलता के नए झंडे गाड़ दिए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दोनों की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने 5.3 ओवर में पहले विकेट के लिए पचास रन की साझेदारी पूरी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े और इस दौरान एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

संबंधित खबरें

अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा बार 50+ रन की साझेदारीरोहित शर्मा और केएल राहुल ने करियर में 15वीं बार अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहले विकेट के लिए पचास रन से ज्यादा की साझेदारी की। इसके साथ ही ये जोड़ी पाकिस्तान की मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी को पछाड़कर सबसे ज्यादा बार पचास रन से ज्यादा की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया।

संबंधित खबरें

अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत की सबसे सफल जोड़ीवहीं रोहित और राहुल की जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाली भारतीय जोड़ी बन गई। दोनों ने अबतक कुल 1750 रन एक साथ बल्लेबाजी करते हुए जोड़े हैं। इस जोड़ी ने रोहित शर्मा के अन्य साथी रहे शिखर धवन के साथ साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित और शिखर की जोड़ी ने 1743 रन जोड़े थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन जोड़ने के मामले में तीसरी जोड़ी रोहित और विराट कोहली की है। तीनों जोड़ियों में रोहित का नाम शामिल है। सभी साझेदारों के साथ उन्होंने धमाल मचाया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed