Retirement: इस दिन संन्यास लेने जा रहे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली- रिपोर्ट

Rohit Sharma And Virat Kohli To Retire: भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी। एक मौजूदा कप्तान तो दूसरा पूर्व कप्तान, दोनों टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी, जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली की जो ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी कर चुके हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली (AP)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों का टी20 में आखिरी पड़ाव
  • टी20 विश्व कप 2024 के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे विराट-रोहित
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई से हो चुकी है इस बारे में चर्चा

Rohit Sharma And Virat Kohli Retirement News: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े चेहरे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर है। 'स्पोर्ट्स तक' की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित और विराट ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। यही नहीं, रिपोर्ट की मानें तो इसके लिए बीसीसीआई से उनकी फाइनल चर्चा भी हो चुकी है।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 विश्व कप 2024 में भारत का अभियान जब भी समाप्त होगा, वो रोहित शर्मा और विराट कोहली के स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम टी20 मुकाबला होगा। गौरतलब है कि इसी साल की शुरुआत में तमाम चर्चाओं के बाद विराट और रोहित ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय स्तर में वापसी की थी जब वे अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आए थे।

दोनों खिलाड़ी उससे पहले टी20 विश्व कप 2022 के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बनाए हुए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या के लगातार चोटिल होने के चलते रोहित शर्मा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आने लगा और ना सिर्फ वो टीम में लौटे बल्कि फिर से कप्तान भी बने। जबकि विराट कोहली को लेकर भी तमाम चर्चाएं चल रही थीं कि अब शायद वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं, लेकिन विराट कोहली ने मौजूदा आईपीएल सीजन में फिर से 500 रन का आंकड़ा छूकर अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया, नतीजतन उनका नाम टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया। अब अगर वो संन्यास का मन बना चुके हैं तो ये उनका निजी फैसला होगा। आपको बता दें कि फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

End Of Feed