ICC ODI Team of the year का ऐलान, रोहित-कोहली समेत इन भारतीयों को मिली जगह
ICC ODI Team of the Year 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वनडे की बेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 का ऐलान कर दिया है। इस टीम में जहां वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान पैट कमिंस को जगह नहीं मिली है वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से 6 प्लेयर्स को शामिल किया गया है।
आईसीसी टीम ऑफ द ईयर (फोटो- AP)
आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर में भारत की ओर से शुबमन गिल और रोहित की सलामी जोड़ी शामिल है। गिल ने 2023 में 50 ओवर के प्रारूप में 29 मैचों में 63.36 के उत्कृष्ट औसत से 1584 रन बनाकर अग्रणी रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समापन किया। उन्होंने कैलेंडर वर्ष में पांच शतक और नौ अर्धशतक लगाए।
कोहली को चौथे नंबर पर मिली जगह
इस प्लेइंग 11 में नंबर तीन और नंबर पांच का स्थान ट्रैविस हेड और डेरिल मिशेल को दिया गया है। जहां हेड ने भारत के खिलाफ फाइनल में मैच विजयी शतक बनाया, वहीं मिशेल ने 52.34 की औसत से चौथे (1204) रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में साल का अंत किया। वहीं भारत के चेज मास्टर विराट कोहली को चौथी पोजिशन दी गई है।
यानसेन ऑलराउंडर के रुप में शामिल
दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को विकेटकीपिंग ग्लव्स संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके लिए यह साल शानदार रहा क्योंकि उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े।उनके दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथी मार्को जानसन को गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में एकादश में जगह मिली है। जानसेन का भारत में एक अद्भुत टूर्नामेंट था जिसमें उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
गेंदबाजों की बात करें तो, एडम ज़म्पा ने 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है, जिसमें उन्होंने 20 मैचों में 26.31 की औसत से 38 विकेट लिए थे। उन्होंने साल में कुल पांच बार चार विकेट लिए।टीम में अन्य तीन गेंदबाज मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी हैं। कुलदीप (49 विकेट), सिराज (44 विकेट) और शमी (43 विकेट) 2023 में एकदिवसीय मैचों में शीर्ष तीन टॉप विकेट लेने वालों के रूप में समाप्त हुए और इस टीम में जगह बनाई।
आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रैविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिशेल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, एडम जेम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited