WTC Final के फॉर्मेट पर रोहित ने उठाया सवाल, गिल के कैच विवाद पर थर्ड अंपायर को दी सलाह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखे। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट पर भी सवाल उठाया। इसके अलावा उन्होंने शुभमन गिल के विवादित कैच पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और थर्ड अंपायर को एक सलाह भी दे डाली।

wtc final 2023 rohit sharma statement

रोहित शर्मा, कप्तान टीम इंडिया (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फॉर्मेट पर रोहित शर्मा
  • शुभमन गिल के विवादित कैच पर भी दिया बयान
  • आईसीसी और थर्ड अंपायर को दी सलाह

आखिरकार एक बार फिर टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के एक दम पास जाकर चूक गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के अलावा कुछ भी टीम इंडिय के लिए अच्छा नहीं रहा। इसे आईपीएल की थकान कहें या फिर इस बड़े मैच से पहले वॉर्म-अप के लिए पर्याप्त समय न मिलना, जो भी हो लेकिन सच्चाई यही है कि टीम एक बार फिर आखिरी कदम पर चोक कर गई। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो निराशा साफ उनके चेहरे पर देखी जा सकती थी। उन्होंने हार का जिम्मेदारी बल्लेबाजों को बताया और शुभमन गिल के विवादित कैच पर भी अपनी राय दी।

WTC Final फॉर्मेट पर उठाया सवाल

मैच के बाद रोहित शर्मा ने WTC Final के फॉर्मेट पर सवाल उठाते हुए कहा 'मैं चाहता हूं कि 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद फाइनल में 3 मैच हो, लेकिन हमें शेड्यूल को भी देखने की जरूरत है, अगर अगले सायकल में फाइनल के लिए 3 टेस्ट होते हैं, तो यह आदर्श होगा।' रोहित की यह सोच कुछ हद तक सही भी है क्योंकि दो साल की कड़ी मेहनत के बाद आप एक मैच से चैंपियन का फैसला नहीं कर सकते।

शुभमन गिल के कैच पर रोहित

दूसरी पारी में शुभमन गिल 19 गेंद पर 18 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए थे। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैमरन ग्रीन ने उनका कैच पकड़ा था, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इस कैच पर रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी और कहा 'मुझे निराशा हुई, तीसरे अंपायर को और अधिक रिप्ले देखना चाहिए था, निर्णय जल्दी से किया गया था, विशेष रूप से फाइनल में और अधिक कैमरा एंगल होने चाहिए थे, आईपीएल में 10 से अधिक होते हैं लेकिन आईसीसी इवेंट में नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited