IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में हार के बाद रोहित शर्मा ने किया अश्विन जडेजा का बचाव

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पुणे टेस्ट में भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का फीके प्रदर्शन के बावजूद बचाव किया है।

Ravichandran Ashwin  Ravindra Jadeja

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन और जडेजा का रहा है फीका प्रदर्शन
  • रोहित शर्मा ने किया दोनों स्पिनर्स का पुणे टेस्ट में हार के बाद बचाव
  • अकेले इन दो खिलाड़ियों की नहीं है टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी

पुणे: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी का बचाव किया, जिनके स्पिन के मुफीद पिच पर खराब प्रदर्शन के कारण टीम 12 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट श्रृंखला गंवा बैठी। एमसीए स्टेडियम की स्पिन के मुफीद पिच पर भारत पूरी तरह से मात खा गया और उसके शीर्ष स्पिनरों के विफलता से न्यूजीलैंड जीतने में सफल रहा।

भारत को दूसरे टेस्ट में मिली 113 रन की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा से जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय स्पिनरों के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'वे इस बारे में जानते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों से बहुत अधिक उम्मीदें हैं। वे जो भी मैच खेलते हैं, उनसे विकेट लेने और प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में लाने तथा टेस्ट मैच जीतने की उम्मीद की जाती है। मुझे नहीं लगता कि यह उचित है।'

दो खिलाड़ियों की नहीं है मैच जिताने की जिम्मेदारी

भारत का 2012-13 में इंग्लैंड से हारने के बाद से घरेलू मैदान पर लगातार 18 श्रृंखला जीतने का सिलसिला शनिवार को खत्म हो गया। इस स्वप्निल सफर की शुरूआत नवंबर 2011 में पदार्पण करने वाले अश्विन और दिसंबर 2012 में पहला टेस्ट खेलने वाले जडेजा ने खतरनाक स्पिन जोड़ी बनकर की थी। घरेलू सरजमीं पर एक साथ खेलते हुए अश्विन ने 55 टेस्ट मैच में 326 विकेट जबकि जडेजा ने 47 मैच में 225 विकेट लिए हैं। रोहित ने कहा कि टेस्ट जीतना सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा,'यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम टेस्ट जीतें, ना कि सिर्फ दो खिलाड़ी। निश्चित रूप से वे जानते हैं कि वे कहां खड़े हैं और वे क्या नहीं कर पाए हैं या उन्होंने वास्तव में क्या अच्छा किया है।'

पिछली 18 सीरीज जीत में इन दोनों का था अहम योगदान

रोहित ने कहा,'दोनों ने यहां बहुत क्रिकेट खेला है और हमारी सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है। घरेलू मैदान पर 18 श्रृंखला जीतने में इन दोनों ने मुख्य भूमिका निभाई है। मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दूंगा, विशेषकर इन दो खिलाड़ियों के मामले में। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि क्या हुआ और कभी कभी उनके लिए भी कुछ मैच खराब हो सकते हैं। आप किसी ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं जो क्रमशः 500 से ज्यादा और 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वे अच्छी तरह जानते हैं कि उन्होंने किस तरह से विकेट हासिल किए हैं और किस तरह से उन्होंने हर बार हमारे लिए टेस्ट मैच जीते हैं।'

रोहित ने की वॉशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन की सराहना

रोहित ने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी पर उन्हें गर्व है। सुंदर ने तीन साल में अपने पहले टेस्ट में 11 विकेट लिए। भारत निश्चित रूप से अपनी गेंदबाजी का विश्लेषण करेगा। रोहित ने कहा,'वाशी ने शानदार खेल दिखाया। मुझे उस पर गर्व है। उसे भी अपने प्रदर्शन पर गर्व है और हम उसके प्रदर्शन से खुश हैं। उसने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited